IPL 2017: सौरव गांगुली ने इस सत्र की फैंटेसी टीम का चयन किया

ipl-dada-1493204040-800

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली टी20 क्रिकेट में धोनी के प्रभाव को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं और उनके विचार कई प्रतिक्रियाओं को भी जन्म दे सकते थे लेकिन एक बात यह भी है कि वे सभी के लिए समान रूप से अपना विश्लेषण रखते हैं और उनके दिल में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं होती है। बंगाल क्रिकेट संघ में अध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहे गांगुली ने मौजूदा आईपीएल संस्करण के लिए अपनी 11 सदस्यीय फैंटेसी टीम का चयन किया है जिसमें उन्होंने दर्शकों के लिए कुछ दिलचस्प नामों को शामिल किया है। इस संस्करण में टीम बनाने को लेकर भी अपने विचार बता चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने कई अन्य तरीकों पर भी बात की, जिससे टीमों को फायदा हो सके। इसलिए उनके द्वारा चुनी गई इस टीम को भी उनके दिमाग की तगड़ी उपज कहते हुए यह माना जाना चाहिए कि काफी लोगों को इसमें दिलचस्प समन्वय देखने को मिलेंगे। ओपनर बल्लेबाजों के रूप में गांगुली ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को चुना है, इसमें इन दोनों बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये की तरफ इशारा किया गया है। इसमें दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन के तौर पर भी दोनों को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को नम्बर 3 और एबी डीविलियर्स को चौथे नंबर पर जगह देने के बाद मुंबई इंडियन्स से खेलने वाले युवा खिलाड़ी नितीश राणा को पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया है। मध्यक्रम में स्मिथ और एबी डीविलियर्स के आने से मजबूत क्रम का पक्ष उन्होंने लिया है. स्मिथ अच्छी फॉर्म में भी हैं। राणा ने मुंबई इंडियन्स के लिए इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई बार उम्दा और तेज पारियों से टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है इसलिए वे भी मध्यक्रम में एक मजबूत स्तम्भ के रूप में नजर आते हैं। इसके बाद केकेआर में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडे और पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास करने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को टीम का हिस्सा बनाया गया है। क्रिस मॉरिस को ऑलराउंडर की हैसियत से जगह देते हुए एक फिनिशर की भूमिका भी मिली है। गेंदबाजी में पर्पल कैप वाले भुवनेश्वर कुमार को भी गांगुली ने शामिल किया है। स्पिन आक्रमण के तौर पर दो गेंदबाजों को चुना गया है, इनमें सुनील नरेन और अमित मिश्रा को लिया गया है। नरेन ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए हैं। सौरव गांगुली की फैंटेसी टीम: विराट कोहली, गौतम गंभीर, स्टीव स्मिथ, एबी डीविलियर्स, नितीश राणा, मनीष पांडे, ऋषभ पन्त, सुनील नरेन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, क्रिस मॉरिस।

Edited by Staff Editor