इस साल अप्रैल-मई के अंतराल में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्करण में दक्षिण अफ़्रीकी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के जल्दी आईपीएल छोड़कर जाने की संभावना व्यतीत की जा रही है। इस बात का कारण दोनों टीमों के बीच मई में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को माना जा रहा है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम इस साल मई में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां वह मेहमान टीम के खिलाफ एकदिवसीय, टी20 और टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के साथ-साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच सबसे पहले 3 एकदिवसीय मैच, उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, फिर तीन टी20 मुकाबले और सबसे आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा। यह भी देखें: बीसीसीआई ने की पुष्टि, 5 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल धमाका सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था बीसीसीआई, दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक आईपीएल में रोकने के लिए चर्चा करने की कोशिश कर रहा है। अगर दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच यह मामला सुलझता है तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के अंत तक खेलते नज़र आएँगे। आपको बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में बरक़रार रखा है। जो निम्न प्रकार हैं: (दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खिलाड़ी): एबी डीविलियर्स (RCB), फाफ डू प्लेसी (RPS), जेपी डुमिनी, डी कॉक और क्रिस मोरिस (DD), डेविड मिलर और हाशिम अमला (KXIP) (इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी): जोस बटलर (MI) और सेम बिलिंग्स (DD) इसके अलावा 20 फरवरी को बैंगलोर में आईपीएल की टीमों के लिए 351 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। जिसमें 122 विदेशी खिलाड़ियों के नाम भी शामिल होंगे। दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) अपनी टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों की होने वाली आईपीएल नीलामी में विशेष रुचि दिखा सकता है। उनमें फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, वैनी पार्नेल, लुंगी नगिडी, एनडिले फेलुक्वायो और ड्वेन प्रेटोरियस जैसे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों का नाम मुख्य है। इनके अलावा इंग्लैंड की तरफ से नीलाम होने वाले मुख्य खिलाड़ी बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, एलेक्स हेल्स, जैसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, क्रिस जॉर्डन और टीमल मिल्स हैं।