रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने प्रदर्शन अब तक आईपीएल में सबको प्रभावित किया है। RCB की टीम काफी मजबूत मानी जाती है। लेकिन अभी तक आईपीएल का खिताब उनसे दूर है। इसलिए कप्तान विराट कोहली इस सूखे को इस साल जरुर खत्म करना चाहेंगे। इस बार की नीलामी में आरसीबी ने अच्छे खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। 2016 की नीलामी में 8 करोड़ की रकम के साथ सुर्खियों में आए पवन नेगी को इस बार आरसीबी ने महज 1 करोड़ रुपए में खरीदा। पवन नेगी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वो टीम के काफी काम आ सकते हैं। टीम की मजबूती आरसीबी की सबसे बड़ी मजबूती उनकी बल्लेबाजी है। टीम में क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, खुद कप्तान विराट कोहली और शेन वॉटसन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। ये वो नाम हैं जो किसी भी मैच में किसी भी समय अकेले मैच को जिता सकते हैं। महज कुछ गेंदों में ही मैच का पासा पलट सकते हैं। वहीं केदार जाधव और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज भी किसी से कम नहीं हैं। ये प्लेयर भी मैच विनर खिलाड़ी हैं। इसलिए कुल मिलाकर देखें तो आरसीबी का सबसे मजबूत पक्ष उनकी बल्लेबाजी है। टीम की कमजोरी तेज गेंदबाज मिचले स्टॉर्क इस बार के आईपीएल में नहीं खेलेंगे जो कि आरसीबी के लिए एक तगड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि नीलामी में इंग्लिश तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को खरीदकर टीम ने स्टॉर्क की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश की है। मिल्स ने हाल ही में भारत में हुए टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि एम चिन्नास्वामी की बैटिंग पिच पर उनका कड़ा इम्तिहान होगा और उनके लिए ये सफर आसान नहीं रहने वाला है। वहीं टीम ने इस बार अनकैप्ड लेफ्ट ऑर्म सीमर अनिकेत चौधरी को भी खरीदा है। लेकिन देखना ये होगा कि क्या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनिकेत उतना अच्छा टेंपरामेंट दिखा पाते हैं कि नहीं। टीम के बारे में भविष्यवाणी पिछले सीजन में आरसीबी की टीम उपविजेता रही थी। अगर इस बार भी उनकी बल्लेबाजी चल निकली और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहेगी।