हमेशा की तरह इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम मैनेजमेंट ने काफी सोच-समझकर नीलामी में पैसा खर्च किया। उन्होंने काफी समझदारी से खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। आंद्रे रसेल की कमी को पूरा करने के लिए टीम ने क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया। वहीं अगर वोक्स किन्हीं कारणों से नहीं खेल पाए तो उनकी कमी को पूरा करने के लिए टीम ने नाथन-कुल्टर-नाइल को खरीदा। वहीं टीम ने इशांक जग्गी और ऋषि धवन के रुप में कुछ प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटरों को भी चुना। इससे उनकी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत होगी। टीम की मजबूती 2016 की ही तरह इस बार भी गेंदबाजी केकेआर की टीम का मुख्य हथियार रहेगी। वहीं स्पिन विभाग में भी उनके पास काफी विकल्प उपलब्ध हैं। ट्रेंट बोल्ट के टीम में आ जाने से तेज गेंदबाजी और मजबूत हुई है। वहीं बात अगर बल्लेबाजी की करें तो टीम के पास गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के रुप में अच्छी और भरोसेमंद सलामी जोड़ी है। मध्यक्रम में यूसुफ पठान जैसा धाकड़ बल्लेबाज भी है। टीम की कमजोरी इस बार आंद्रे रसेल टीम में नहीं हैं ऐसे में तेज गति से रन बनाने की जिम्मेदारी यूसुफ पठान के कंधे पर रहेगी। वहीं वोक्स और पॉवेल भी उनकी मदद कर सकते हैं। लेकिन देखना ये होगा कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत को ये कैसे भुना पाते हैं। टीम का टोटल स्कोर काफी कुछ मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा। टीम के बारे में भविष्यवाणी अगर सब कुछ ठीक रहा तो केकेआर की प्लेऑफ में जगह पक्की है।