2016 का आईपीएल सीजन गुजरात लॉयंस का पहला आईपीएल था। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही आईपीएल में प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहे। टीम में कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि इस बार की नीलामी में उनकी रणनीति बिल्कुल भी समझ में नहीं आई। टीम को एंड्र्यू टाई के बैकअप के लिए एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की जरुरत थी लेकिन टीम एक भी गेंदबाज नहीं खरीद पाई। वहीं स्पिन विभाग की बात करें तो प्रवीण ताम्बे को रिलीज करने के बाद टीम सिर्फ तेजस बरोका को खरीद पाई। टीम की मजबूती गुजरात लॉयंस की भी सबसे मजबूत कड़ी उनकी बल्लेबाजी है। टीम में दुनिया के सभी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। जेसन रॉय, ब्रेंडन मैक्कलम, एरोन फिंच, ड्वेन स्मिथ और खुद कप्तान सुरेश रैना। हालांकि एक मैच में केवल 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की छूट है। फिर भी इनमें से हर खिलाड़ी अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है। सुरेश रैना नंबर 3 पर काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। वो अब तक सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। वहीं इशान किशन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और जेम्स फॉकनर जैसे खिलाड़ी भी निचले क्रम में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। कुल मिलाकर देखें तो टीम में आखिर तक बल्लेबाजी है। टीम की कमजोरी टीम में ऊपरी क्रम में तो काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन मध्यक्रम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर दिखती है। इसलिए टॉप ऑर्डर को हर मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी ताकि मध्यक्रम के ढहने पर भी अच्छे स्कोर तक पहुंचा जा सके। वहीं टीम में कोई लोकल भारतीय बल्लेबाज भी नहीं है जिसकी कमी उन्हें जरुर खलेगी। टीम के बारे में भविष्यवाणी इस बार प्लेऑफ में जगह बनाना गुजरात लॉयंस के लिए आसान नहीं होगा