मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुंबई की टीम 2 बार आईपीएल और एक बार चैंपियंस लीग टी-20 का खिताब अपने नाम कर चुकी है। हालांकि पिछले आईपीएल सीजन में टीम अंतिम चार में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी। हालांकि इस बार की नीलामी में उन्होंने दूसरी टीमों को कड़ी चुनौती दी। टीम ने बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, टाइमल मिल्स और राशिद खान जैसे प्लेयरों के लिए बोली लगाई लेकिन वे इसे खरीद नहीं पाए। हालांकि टीम ने जरुर श्रीलंकाई सनसनी एसेला गुनारत्ने और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को खरीदने में सफलता जरुर हासिल की। टीम की मजबूती मुंबई इंडियंस की टीम में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह जैसे काफी शानदार तेज गेंदबाज हैं। इस बार की नीलामी में मिचेल जॉनसन को खरीद कर टीम ने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत कर लिया है। वहीं हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और कुनाल पांड्या जैसे स्पिनर भी टीम में हैं। कुल मिलाकर देखें तो टीम की गेंदबाजी काफी खतरनाक नजर आती है। टीम की कमजोरी टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। टॉप ऑर्डर में उनका साथ देने के लिए अंबाती रायडू और पार्थिव पटेल जैसे बल्लेबाज रहेंगें। टीम में मध्यक्रम में जोस बटलर, किरोन पोलॉर्ड और हार्दिक पांड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। लेकिन इन बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि अगर ये चल निकले तो चल निकले नहीं तो टीम मुश्किल में आ जाएगी। इन पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में टॉप ऑर्डर के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी आ जाती है। टीम के बारे में भविष्यवाणी मुंबई इंडियंस अंतिम 4 में जगह बना सकती है।