किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक ऐसी टीम है जो 3 बार आईपीएल में सबसे निचले पायदान पर रह चुकी है। वहीं एक बार टीम फाइनल तक पहुंची थी। टीम हर हाल में आईपीएल की ट्रॉफी जीतना चाहती है इसलिए इस बार की नीलामी में उन्होंने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का चुनाव किया। इस बार की नीलामी में कम पैसे में उन्होंने मार्टिन गप्टिल, इयन मॉर्गन और डैरेन सैमी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर अपने इरादे जता दिए। टीम की मजबूती टीम के पास काफी अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। शॉन मार्श के रुप में टीम के पास एक अच्छा ओपनिंग बल्लेबाज है। 2008 के पहले आईपीएल सीजन में मार्श सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं मार्टिन गप्टिल, डेविड मिलर, इयन मॉर्गन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी टीम में हैं। वहीं टीम के पास मार्क्स स्टोइनिस और डैरेन सैमी के रुप में 2 बेहतरीन ऑलराउंडर भी हैं। टीम की कमजोरी किंग्स इलेवन के पास अच्छे स्पिनरों की कमी है। केवल अक्षर पटेल ही टीम में एक माने-जाने स्पिनर हैं। टीम के बारे में भविष्यवाणी पिछले सीजन की तुलना में इस बार भी प्लेऑफ में उनकी जगह काफी मुश्किल होगी। लेखक-रजीतदिवेतिया अनुवादक-सावन गुप्ता