IPL 2017: श्रीनाथ अरविन्द के अनुसार एबी डीविलियर्स, सैमुअल बद्री और टाइमल मिल्स अगले मुकाबले में वापसी करेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ श्रीनाथ अरविन्द ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियेर्स, स्पिनर सैमुअल बद्री और तेज़ गेंदबाज़ टाइमल मिल्स अगले मैच में ज़रूर वापसी करेंगे। आपको बता दें कि आरसीबी के ये तीनों खिलाड़ी राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ आखिरी मैच में नहीं खेल सके थे। श्रीनाथ अरविन्द ने एक प्रेसवार्ता में कहा "वे तीनों अगले मैच में ज़रूर वापसी करेंगे" साथ ही उन्होंने कहा "आईपीएल का 10वां संस्करण बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, लेकिन बैंगलोर की विकेट गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी है, यहां का विकेट अच्छा व्यवहार कर रहा है, यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा कि हम मैच वाले दिन कैसी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं" बता दें कि आरसीबी के बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स चोटिल हो जाने की वजह से आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे। उनके स्थान पर क्रिस गेल को खिलाया गया था। जहां उन्होंने 77 रनों की तूफानी पारी खेली थी और साथ ही वह टी20 प्रारूप में सबसे पहले 10000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ भी बने थे। वहीँ अपने पहले ही आईपीएल मैच में शानदार हैट्रिक लगाने वाले स्पिनर सैमुअल बद्री भी अगले मैच में वापसी करना चाहेंगे। साथ ही टी मिल्स भी आगामी मुकाबले में वापसी कर अपनी टीम के हित में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहेंगे। गौरतलब है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल चोटिल हो जाने के कारण आईपीएल 2017 से पूर्ण रूप से बाहर चल रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में एक बयान भी दिया है। जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस का ज़िक्र करते हुए इस साल जून में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाने का भरोसा जताया है। जिसका आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा। लोकेश राहुल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ एक वार्ता में कहा था "मुझे इंतज़ार करना होगा, लेकिन मेरे फिट होने की संभावना काफी कम नज़र आ रही है"