हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2017 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया। एसआरएच के 191 रनों के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 176/5 का स्कोर बनाया। सनराइजर्स ने अपने छठे मैच में चौथा मैच जीता, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स को पांचवें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। केन विलियमसन को उनके 89 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अंक तालिका में अब एसआरएच दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन वो खुद दूसरे ही ओवर में सिर्फ 4 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन ने शिखर धवन के साथ जबरदस्त साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। विलियमसन ने 51 गेंदों में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उनकी पारी देखने लायक थी। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाये। धवन के साथ केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े और एसआरएच को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। हालांकि क्रिस मॉरिस ने पहले विलियमसन को चलता किया और उसके बाद उन्होंने दो लगातार गेंदों पर धवन (70) और युवराज (3) को आउट कर दिया। ज़हीर खान आखिरी ओवर में महंगे साबित हुए और सनराइजर्स हैदराबाद ने 191/4 का स्कोर खड़ा किया। मॉरिस ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर सभी 4 विकेट लिए। जवाब में मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में सैम बिलिंग्स (13) को आउट करके दिल्ली को शुरूआती झटका दिया। इसके बाद संजू सैमसन और करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए तेज़ 71 रन जोड़कर टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ा दीं, लेकिन 10वें ओवर में करुण नायर (33) रन आउट हो गये और उसके बाद इसी ओवर में युवराज सिंह ने ऋषभ पन्त को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया और दिल्ली की पारी में मुश्किल में पड़ गई। 10 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 87/3 था और 60 गेंदों में जीत के लिए 105 रनों की जरूरत थी। 14वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने संजू सैमसन (42) को भी आउट कर दिया और दिल्ली के लिए परिस्थिति और मुश्किल होती जा रही थी। आखिरी 5 ओवरों में दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 65 रनों की जरूरत थी और श्रेयस अय्यर के साथ एंजेलो मैथ्यूज़ क्रीज़ पर मौजूद थे। अगले दो ओवरों में दिल्ली ने सिर्फ 18 रन ही बनाये और 18 गेंदों में जीत के लिए 47 रनों की जरूरत थी। 18वें ओवर में 13 रन आये और दिल्ली के लिए अभी भी उम्मीद बाकी थी। भुवी ने अपने आखिरी ओवर में 10 रन दिए और आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए दिल्ली को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। सिद्धार्थ कॉल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और मैथ्यूज़ (31) को आउट भी किया। श्रेयस अय्यर ने आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मैथ्यूज़ के साथ 70 रन जोड़े। एसआरएच ने मैच 15 रनों से जीत लिया। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 191/4 (केन विलियमसन 89, शिखर धवन 70, क्रिस मॉरिस 4/26) दिल्ली डेयरडेविल्स: 176/5 (श्रेयस अय्यर 50*, मोहम्मद सिराज 2/39)