हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 5 रनों से हरा दिया। ये हैदराबाद की 5 मैचों में तीसरी जीत है, वहीं किंग्स XI पंजाब ने 5 में 3 मैच गंवा दिए हैं। सनराइजर्स ने आज कप्तान डेविड वॉर्नर की शानदार पारी की बदौलत 159/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में भुवनेश्वर कुमार ने 19 रनों पर 5 विकेट लेकर किंग्स XI पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और मनन वोहरा की 95 रनों की बेमिसाल पारी बेकार गई। भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर किंग्स XI पंजाब के कप्तान गले मैक्सवेल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। एसआरएच की शुरुआत काफी धीमी रही और वॉर्नर को अपना पहला चौका लगाने में 18 गेंदें लग गई। पांचवें ओवर में शिखर धवन 15 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 10वें ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर हैदराबाद को हेनरिक्स (9) और युवराज (0) के तौर पर दो बड़े झटके दिए। इसके बाद वॉर्नर ने नमन ओझा (34) के साथ 60 रनों की अहम साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार ले गए। डेविड वॉर्नर अंत तक 54 गेंदोंन बनाकर नाबाद रहे और उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत एसआरएच ने 159 रन बनाये। किंग्स XI की तरफ से अक्षर पटेल और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। संदीप शर्मा और केसी करिअप्पा को 1-1 सफलता मिली। लक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और भुवनेश्वर की पहली ही गेंद पर हाशिम अमला (0) और उसके बाद तीसरे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (10) चले बने। नौवें ओवर में में इयोन मॉर्गन (13) आउट हो गए। 10वें ओवर में तीन गेंदों के अंदर राशिद खान ने डेविड मिलर (1) और ऋद्धिमान साहा (0) को आउट करके मैच को हैदराबाद के पक्ष में डाल दिया। 10 ओवर के बाद किंग्स XI का स्कोर 62/5 था और उन्हें जीत के लिए 60 गेंदों में 98 रन बनाने थे। 14वें ओवर में अक्षर पटेल (7) भी आउट हो गए और यहाँ से पंजाब की जीत काफी दूर दिख रही थी, लेकिन मनन वोहरा का इरादाब कुछ और था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 95 रन बनाये और टीम को जीत के काफी करीब लेकर गए। हालांकि आज भुवनेश्वर कुमार का दिन था और उन्होने 17वें ओवर में पहले मोहित शर्मा (10) को आउट किया और उसके बाद जब पंजाब को 12 गेंदों में जीत केन की जरूरत थी, तो अपने आखिरी ओवर में उन्होंने केसी करिअप्पा (1) और मनन वोहरा को आउट करके अपनी टीम की जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन सिद्धार्थ कॉल ने चौथी गेंद पर इशांत शर्मा (2) को आउट कर दिया और मैच सनराइजर्स ने जीत लिया। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 159/6 (वॉर्नर 70, मोहित शर्मा 2/25) किंग्स XI पंजाब: 154 (मनन वोहरा 95, भुवनेश्वर कुमार 5/19)