हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2017 के 37वें मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 48 रनों से हराकर उनके विजयी अभियान को रोका। मैन ऑफ़ द मैच डेविड वॉर्नर के धुआंधार शतक की मदद से एसआरएच ने 209/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर 161/7 का स्कोर ही बना सकी। हैदराबाद की ये 10 मैचों में छठी जीत है और अंक तालिका में वो तीसरे स्थान पर बरक़रार है। केकेआर की 10 मैचों में ये तीसरी हार है। गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आज अद्भुत फॉर्म में थे और उन्होंने 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके बाद भी उनका बल्ला नहींका और उन्होंने 43 गेंदों में अपना तीसरा आईपीएल शतक पूरा किया ये आईपीएल के इतिहास का 45वां शतक था। पहले विकेट के लिए वॉर्नर ने शिखर धवन (29) के साथ 12.4 ओवर में ही 139 रन जोड़ दिए। जब 17वें ओवर में वॉर्नर 59 गेंदों में 126 (10 चौके, 8 छक्के) बनाकर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 171 हो चुका था। केन विलियमसन ने 25 गेंदों में 40 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में में 209/3 का स्कोर बनाया और ये आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर है। साथ ही ये केकेआर के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। केकेआर की तरफ से सिर्फ क्रिस वोक्स ही 1 विकेट ले पाए और उन्होंने ही वॉर्नर को आउट किया। जवाब में केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे ओवर तक सुनील नारेन (1) और गौतम गंभीर (11) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। रॉबिन उथप्पा ने यहाँ से मनीष पांडे के साथ 40 रन जोड़े, लेकिन 7 ओवर के बाद बारिश आ गई। इस समय केकेआर का स्कोर 52/2 था और उथप्पा 22 एवं मनीष पांडे 18 रन बनाकर नाबाद थे। इस समय केकेआर डकवर्थ-लुईस के आधार पर 17 रन पीछे थी। हालांकि कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हो गया और ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई। उथप्पा और मनीष पांडे ने टीम को 10 ओवर में 82/2 के स्कोर तक पहुंचा दिया था और यहाँ जीत के लिए केकेआर को 60 गेंदों में 128 रनों की जरूरत थी। 11वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मनीष पांडे (39) को आउट करके केकेआर को झटका दिया। 12वें ओवर में रॉबिन उथप्पा ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने उन्हें 53 के स्कोर पर आउट कर दिया और एक तरह से केकेआर की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई। 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 122/4 था और 30 गेंदों में 88 रन बनाने की जरूरत थी। 16वें ओवर में राशिद खान ने युसूफ पठान (12) को भी आउट कर दिया और हैदराबाद की जीत सिर्फ एक औपचारिकता थी। 20 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 161 रन बनाये और हैदराबाद ने मैच जीत लिया। मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कॉल और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए। राशिद खान ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 209/3 (डेविड वॉर्नर 126, केन विलियमसन 40) कोलकाता नाइटराइडर्स: 161/7 (रॉबिन उथप्पा 53, मोहम्मद सिराज 2/26, भुवनेश्वर कुमार 2/29)