IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 26 रनों से हराया

मोहाली में खेले गए आईपीएल 2017 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 26 रनों से हरा दिया। 9 मैचों में ये एसआरएच की पांचवीं जीत है और अंक तालिका में वो तीसरे स्थान पर हैं। किंग्स XI पंजाब को 8 मैचों में 4 में अब हार का सामना करना पड़ा है और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर चले गए हैं। हैदराबाद के 207/3 के जवाब में किंग्स XI पंजाब ने 181 रन बनाये। राशिद खान को 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उनका ये फैसला डेविड वॉर्नर एवं शिखर धवन ने गलत साबित कर दिया। पहले विकेट के लिए दोनों ने सिर्फ 10 ओवरों में ही 107 रन जोड़ दिए। वॉर्नर 27 गेंदों में 51 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए। धवन ने केन विलियमसन के साथ भी 40 रन जोड़े और जब वो 48 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए, तब टीम का स्कोर 14.2 ओवर में 147/2 था। केन विलियमसन ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में उन्होंने 54 रनों की नाबाद एवं शानदार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 207/3 का स्कोर बनाया। युवराज सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया था। हेनरिक्स 7 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में मार्टिन गप्टिल ने 23 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें तीसरे ओवर में आउट कर दिया और उसके बाद किंग्स XI पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। चौथे ओवर में मनन वोहरा 3 और पांचवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना आउट हो गए। 5s XI पंजाब का स्कोर 42/3 था और टीम का जीतना मुश्किल लग रहा था। यहाँ से शॉन मार्श ने इयोन मॉर्गन (26) के साथ 73 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और मैच में पंजाब के लिए एक उम्मीद जगा दी। मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का हैदराबाद के पास कोई जवाब नहीं दिख रहा था। 14वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर मॉर्गन आउट हुए, लेकिन सिद्धार्थ कॉल के अगले ही ओवर में 17 रन बन गये। 5 ओवरों में किंग्स XI पंजाब को जीत के लिए 70 रनों की जरूरत थी, लेकिन कॉल ने इसी ओवर में साहा को 2 के स्कोर पर आउट भी कर दिया था। 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शॉन मार्श को आउट किया और किंग्स XI पंजाब की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई। मार्श ने गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की जीत महज़ एक औपचारिकता थी और किंग्स XI पंजाब ने 20 ओवरों में 181/9 का स्कोर ही बनाया और मैच रनों से गंवा बैठी। सिद्धार्थ कॉल ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। आशीष नेहरा ने भी वापसी पर 3 विकेट लिए। ये सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में घर से बाहर पहली जीत है। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 207/3 (धवन 77, विलियमसन 54, वॉर्नर 51) किंग्स XI पंजाब: 181/9 (मार्श 84, सिद्धार्थ कॉल 3/36)