आईपीएल 2017 के 48वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। मुंबई इंडियंस के 138/7 के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गत विजेता एसआरएच की ये 13वें मैच में सातवीं जीत है और वो 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। मुंबई इंडियंस की ये 12 मैचों में सिर्फ तीसरी हार है और इस सीजन राइजिंग पुणे सुपरजायंट के अलावा उन्हें पहली बार किसी और टीम ने हराया। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। शिखर धवन मैन ऑफ़ द मैच रहे। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चौंकाने वाला फैसला लिया। मुंबई की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर तक लेंडल सिमंस (1) और नितीश राणा (9) आउट होकर लौट चुके थे। सातवें ओवर में पार्थिव पटेल (23) भी आउट हो गए और मुंबई का स्कोर 36/3 हो चुका था। यहाँ से कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या (15) के साथ 60 रन जोड़े। रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 45 गेंदों में 67 रन बनाये। हालांकि रोहित के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप ही रहे और मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में सिर्फ 138/7 का स्कोर ही बना सकी।सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने 4 विकेट लिया और उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। टीम में लौटे मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 1 विकेट लिया। राशिद खान ने भी 1 विकेट लिया। जवाब में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और डेविड वॉर्नर सिर्फ 6 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि इसके बाद शिखर धवन ने मोएसिस हेनरिक्स (44) के साथ मैच जिताने वाली साझेदारी निभा दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। हेनरिक्स के आउट होने के बाद युवराज सिंह भी 15वें ओवर में 9 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन हैदराबाद की जीत तब तक महज़ एक औपचारिकता थी। शिखर धवन 62 रन बनाकर नाबाद रहे और विजय शंकर (15) के साथ मिलकर उन्होंने टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत तक पहुंचा दिया। स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस: 138/7 (रोहित शर्मा 67, सिद्धार्थ कॉल 3/24) सनराइजर्स हैदराबाद: 140/3 (शिखर धवन 62*, मोएसिस हेनरिक्स 44)