कानपुर में आईपीएल 2017 के 53वें मुकाबले में गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एसआरएच की ये 14वें मैच में आठवीं जीत है और 17 अंकों के साथ फ़िलहाल वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब कल राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स XI पंजाब के बीच मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वो मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। गुजरात लायंस की 14 मैचों में ये 10वीं हार है और अंक तालिका में वो सातवें स्थान पर हैं। ये गुजरात लायंस का आईपीएल के आखिरी मैच था और उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। अगले साल हम इस टीम को खेलते हुए नहीं देखेंगे। मोहम्मद सिराज को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन ड्वेन स्मिथ और इशान किशन ने गुजरात लायंस को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 10.5 ओवरों में ही 111 रन जोड़ डाले और अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद जो हुआ, उसे गुजरात लायंस बिलकुल भी याद नहीं रखना चाहेगी। 111 के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ 54 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद गुजरात की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 120/1 से स्कोर कुछ ही देर में 123/5 हो गया था और एसआरएच ने मैच में जबरदस्त वापसी की। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 19.2 ओवरों में गुजरात लायंस की पूरी टीम सिर्फ 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। सभी विकेट 43 रनों के अंदर गिरे थे और ये स्कोर भी रविन्द्र जडेजा के नाबाद 20 रनों के बदौलत बना था। गुजरात लायंस के 8 बल्लेबाज 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए, जिसमें से 4 ने खाता भी नहीं खोला। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा राशिद खान ने भी 3 अहम विकेट चटकाए। पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाए हुए भुवनेश्वर कुमार ने 2 और सिद्धार्थ कॉल ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में प्रवीण कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो शुरूआती झटके दिए। शिखर धवन 18 और मोएसिस हेनरिक्स सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस समय मेहमान टीम का स्कोर 3 ओवरों के बाद 25/2 था और डेविड वॉर्नर के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी थी। उन्होंने निराश नहीं किया और विजय शंकर के साथ टीम को जीत और प्लेऑफ की तरफ अग्रसर कर दिया। 10 ओवर तक दोनों ने टीम का स्कोर 82/2 तक पहुंचा दिया था और जीत के लिए यहाँ 60 गेंदों के सिर्फ 73 रन बनाने थे। 13वें ओवर में वॉर्नर ने अपना एक और अर्धशतक पूरा किया और गुजरात लायंस के लिए मुश्किलें खत्म नहीं हो रही थी। 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 127/2 था और उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाने थे। इसी ओवर में वॉर्नर और विजय शंकर के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। 16वें ओवर में विजय शंकर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली और वॉर्नर ने इस सीजन में अपने 600 रन भी पूरे किये। जीत के वक़्त वॉर्नर 69 और विजय शंकर 63 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। हैदराबाद की पारी में सबसे मजेदार बात ये रही कि उनके किसी भी बल्लेबाज ने छक्का नहीं लगाया। अब अगर सनराइजर्स हैदराबाद को अंक तालिका में टॉप 2 में रहना है तो उन्हें ये मनाना होगा कि मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स को और किंग्स XI पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हरा दे। ऐसी स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा स्थान पक्का हो जाएगा और मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर बरक़रार रहेगी। कल इन्हीं सब कारणों से आरपीएस और किंग्स XI पंजाब के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्कोरकार्ड: गुजरात लायंस: 154 (इशान किशन 61, ड्वेन स्मिथ 54, मोहम्मद सिराज 4/32, राशिद खान 3/34) सनराइजर्स हैदराबाद: (डेविड वॉर्नर 69*, विजय शंकर 63*, प्रवीण कुमार 2/22)