मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे युवराज सिंह के लिए चीजें अच्छी नहीं चल रही है। उनकी चोट के सम्बन्ध में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने भरोसा जताया है कि युवराज की चोट अधिक गंभीर नहीं है और इस खब्बू बल्लेबाज द्वारा हाथ में चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए आने पर तारीफ की। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2017 प्लेऑफ़ को लेकर इस 35 वर्षीय खिलाड़ी की फिटनेस पर चिंता बढ़ गई है, लक्ष्मण ने इस डर को दूर करने का कार्य किया है। मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद लक्ष्मण ने कहा "वे ठीक होने चाहिए। उनका हाथ फील्डिंग के दौरान मैदान पर फंस गया था। इसलिए थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन सौभाग्य से हम अगला मैच 4 दिन बाद खेल रहे हैं, उनके पास रिकवरी के लिए समय है। वे दर्द के बावजूद जिम्मेदारी निभाने के लिए मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए, उसके लिए उनको श्रेय देना चाहूंगा।" मुंबई इंडियन्स की बल्लेबाजी के दौरान पॉइंट पर क्षेत्ररक्षण करते समय यह घटना घटी। युवी रोहित शर्मा के एक कट शॉट को रोकने के प्रयास में अपनी उंगली को घसीट बैठे और चोट के बाद नीचे लेट गए। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के फिजियो ने मैदान पर जाकर उनकी इस समस्या का इलाज किया। चोट लगने से पहले बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अपनी इस चोट के बावजूद लक्ष्य का पीछा करते हुए युवराज मैदान पर उतरे और और 9 गेंदों में 11 रन बनाए। हैदराबाद की टीम के लिए युवराज सिंह अभिन्न हिस्सा रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने अपनी सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी भी जमाई है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद लगभग प्लेऑफ़ में पहुंच गई है। इस समय एसआरएच की टीम के 15 अंक है तथा प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए आगे क्या कुछ घटित होगा यह देखना दिलचस्प होगा।