आईपीएल 2017 में शनिवार को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर पुणे के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी। वहीँ आरपीएस भी अपने जीत के कारवां को हर हाल में आगे बढ़ाना चाहेगी। आज दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित एकादश। इस विषय पर हम विस्तार से प्रकाश डालेंगे। सबसे पहले इस टीम की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और शिखर धवन के रूप में काफी मजबूत नज़र आती है। जो अपनी टीम को ज़बरदस्त शुरुआत देने का माद्दा रखती है। मौजूदा संस्करण में डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ तूफानी शतक जड़ सभी को चौंका दिया था। वहीँ आज भी डेविड वॉर्नर के फैंस उनसे इसी कमाल की उम्मीद कर रहे होंगे। इन दोनों ने अपनी टीम को अभी तक शानदार शुरुआत दिलाई है। दूसरी तरफ शिखर धवन भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। जिनका प्रदर्शन अभी तक क़ाबिल ए तारीफ रहा है। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मध्य क्रम को मजबूत बनाने के लिए नमन ओझा, मोईसिस हेंरिक्स, युवराज सिंह, केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज़ शामिल हैं। जो किसी भी अच्छे से अच्छे विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर सकते हैं। इस टीम में बेहतरीन ऑलराउंडरों की भी अच्छी खासी भरमार है। जिसमें मोईसिस हेंरिक्स, युवराज सिंह, बिपुल शर्मा आदि जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जो बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी सटीक गेंदबाजी से भी किसी भी विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला सकते हैं। इस टीम का गेंदबाजी विभाग भी उच्च कोटी का है। जिसमें भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा आज बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा की भी वापसी हो सकती है। मोहम्मद नबी को भी आज खेलने का मौका दिया जा सकता है। मौजूदा आईपीएल संस्करण की अंक तालिका में हैदराबाद 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीँ पुणे 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित एकादश: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, नमन ओझा, मोईसिस हेंरिक्स, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कमार, राशिद खान, एस कॉल, मोहम्मद सिराज