IPL 2017: डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारी के दौरान बनाये अनेकों रिकॉर्ड

Rahul

रविवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले में सनराइजर्स ने केकेआर को आसानी से 48 रनों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर जीत के नायक रहे। डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहली बार शतकीय पारी खेली। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले वॉर्नर ने इस पारी से पहले पिछले साल गुजरात लायंस के खिलाफ हैदराबाद के लिए 93 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज द्वारा खेली गई 126 रनों के पारी की बदौलत सनराइजर्स ने आईपीएल की राह को आसान कर लिया है। वॉर्नर ने जीत के साथ मैच में अनेकों रिकॉर्ड बनाए, उन पर एक नजर इस प्रकार है: 1 – सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक बनाने वाले वॉर्नर पहले ख़िलाड़ी बन गए हैं। उनका यह आईपीएल में तीसरा शतक था। 19 – वॉर्नर आईपीएल 2017 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले ख़िलाड़ी बन गए हैं। 43 – वॉर्नर ने शतक लगाने के लिए 43 गेंदों का सामना किया, जो आईपीएल में किसी भी कप्तान के द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। पिछले साल कोहली ने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मात्र 47 गेंदों पर शतक जमाया था। आईपीएल इतिहास में यह चौथे नंबर पर सबसे तेज शतक था। 126 – वॉर्नर के 126 रनों की पारी आईपीएल में किसी भी कप्तान के द्वारा बनायें गये सबसे अधिक रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के नाम था, जिन्होंने 119 रनों की पारी 2011 में खेली थी। 156 – वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये हैं। उनसे आगे क्रिस गेल, सुरेश रैना और रोहित शर्मा हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में 156 छक्के लगाये है। 1123 –किसी भी ख़िलाड़ी के द्वारा किसी आईपीएल मैदान में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले वॉर्नर नौवें ख़िलाड़ी बन गए है। वॉर्नर ने हैदराबाद में अभी तक 1123 रन बनाये हैं। 2000 – शिखर धवन के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने 2000 से ज्यादा रन बनाये हैं। दोनों ने अभी तक 2090 रन बनाये हैं।

Edited by Staff Editor