आईपीएल के दसवें संस्करण में रविवार को हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया, जहां मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह तीसरा मौका है, जब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का कोई खिताब जीता है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद आरपीएस के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग खासे मायूस नज़र आए। इस मौके पर उन्होंने अपनी टीम की हार का कारण बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी को बताया। फ्लेमिंग ने कहा "हमने बेन स्टोक्स की कमी को महसूस किया, हमने एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाया और साथ ही एक गेंदबाज़ भी, जबकि बेन स्टोक्स एक शानदार ऑलराउंडर हैं, जो दोनों काम भली-भाँती करते हैं।" उन्होंने कहा "हम 130 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके, यह हमें बहुत खराब लगा और हम इससे खासे निराश हैं, किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए साझेदारियां बनाने की ज़रुरत होती है, अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ ने भी ऐसा ही किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और मैच जीत लिया।" गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के 129/8 के जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट 20 ओवरों में 128/6 का स्कोर ही बना सकी थी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2017 में यह चौथा मुकाबला था। इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस को तीन मैचों में पराजित किया था, लेकिन मुंबई ने फाइनल मुकाबले में पुणे के खिलाफ मौजूदा आईपीएल संस्करण में पहली जीत हासिल कर रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2-2 बार आईपीएल का खिताब जीता था, जहां अब मुंबई इंडियंस ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि आईपीएल 2017 के लीग चरण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने अपने 14 मैचों में 9 जीते थे, जबकि 5 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका में 18 अंकों के साथ यह टीम दूसरे स्थान पर रही।