राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने स्टीव स्मिथ को एमएस धोनी से बेहतर कप्तान बताया है, लेकिन उन्होंने एमएस धोनी को विश्व का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ बताया है। बतौर, संजीव गोयनका "मैंने एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी आजतक नहीं देखा, वह दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं, लेकिन स्टीव स्मिथ उनसे कुछ बेहतर हैं, उनका फैसले लेने का तरीका काफी अलग है, मैदान पर विपक्षी टीमों के खिलाफ वो चौंकाने वाले फैसले लेते हैं, जिससे दूसरी टीम दबाव में आ जाती है और मैच हार जाती है।" इसके बाद उन्होंने कहा "आईपीएल के प्ले-ऑफ़ में किसी भी टीम को जगह बनाने के लिए 8 या 9 मैच जीतने बेहद ज़रूरी होते हैं, लेकिन स्मिथ ने मुझे बताया था कि प्ले ऑफ़ में जगह बनाने के लिए हमें 7 मैच जीतने होंगे, हमारी टीम में इस बार एक से बेहतरीन एक खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ अपनी टीम को अकेले दम पर ही मैच जिताने का माद्दा रखते हैं" साथ ही उन्होंने कहा "आरपीएस ने राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कत जैसे खिलाड़ी दिए हैं, जो भारतीय क्रिकेट का शानदार भविष्य साबित हो सकते हैं।" गौरतलब है कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिसकी बदौलत इस टीम ने आईपीएल 2017 के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। बता दें कि 21 मई को आरपीएस हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी, जहां दोनों ही टीमों की कोशिश जीत हासिल कर आईपीएल 2017 खिताब को हासिल करने की होगी। बताया जा रहा है कि आईपीएल के 11वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम शामिल नहीं होगी। जहां इस टीम के अलावा गुजरात लायंस भी आईपीएल 2018 का हिस्सा नहीं होगी। वहीँ कुछ दिनों पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि अगले वर्ष चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स वापसी करने वाली हैं। गौरतलब है कि आरपीएस ने मौजूदा संस्करण में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।