पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के मौजूदा आईपीएल प्रदर्शन को लेकर गुस्सा दिखाया है। जब उन्हें कोहली को सलाह देने के बारे में कहा गया तो उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज के शॉट चयन को लेकर कुछ बातें कही और नाराजगी जताई। आईपीएल में एक मैच के बाद विश्लेषण करने वाले शॉ में गावस्कर ने कहा "सबसे पहले (कोहली) को खुद को आईने में देखना चाहिए। जो शॉट उन्होंने (किंग्स इलेवन के खिलाफ) खेला है यह वास्तव में कोई अच्छा शॉट नहीं था। मैं कहना चाहूंगा कि आप एक कप्तान हो। उनको रुकना है। वे फॉर्म में नहीं है इसलिए उन्हें पूरे क्रिकेटिंग शॉट खेलने की जरुरत है।" आरसीबी की बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा "आपका मुख्य बल्लेबाज प्रोपर क्रिकेटिंग शॉट खेलने की बजाय आकर्षक शॉट खेलने का प्रयत्न करता है। चौके छक्के प्राप्त करने और दो रन लेने में अंतर है। आप गेंद को छक्के के लिए हवा में मारते हो, तब जोखिम के 100 फीसदी मौके रहते हैं।" इस वर्ष 13 मैचों में आरसीबी की टीम महज 2 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल हो पाई है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। उनके इस प्रदर्शन के पीछे मुख्य कारण बल्लेबाजी क्रम का नहीं चल पाना है। इस टीम में एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे बड़े नाम होने के बावजूद बल्लेबाजी फ्लॉप रही है। विराट कोहली ने 9 मैचों में खेलकर 27 से ऊपर की औसत से 250 रन बनाए हैं, इसे दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 से अधिक का रहा है। कोहली ने तीन अर्धशतक इस संस्करण में अब तक लगाए हैं। उनके फॉर्म भी आरसीबी के इस प्रदर्शन के पीछे प्रमुख कारणों में से एक है। उनके अलावा एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल की फॉर्म भी ख़ास नहीं रही है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कोहली संदीप शर्मा की गेंद को हवा में खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए थे और टीम को हार का सामना भी करना पड़ा था। ऐसे में उनके फैन्स को भी काफी निराश होना पड़ा।