सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 35 रन से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच में 27 गेंदों में 7 चौको और तीन छक्कों की मदद से 62 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले एसआरएच के बल्लेबाज युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। एसआरएच की टीम अब रविवार को गुजरात लायंस से भिड़ेगी जबकि आरसीबी शनिवार को दिल्ली के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगा। मैच का पूरा स्कोरबोर्ड और कमेंटरी जानने के लिए यहां क्लिक करें हैदराबाद द्वारा मिले 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को क्रिस गेल (32) और मंदीप सिंह (24) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई। अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने मंदीप को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। जल्द ही दीपक हूडा ने खतरनाक गेल को लांगऑफ़ पर डेविड वॉर्नर के हाथों की शोभा बनाकर आरसीबी को करारा झटका दिया। यह वॉर्नर के टी20 करियर का 100वां कैच रहा। 8 रन के भीतर दो विकेट गंवाने के बाद आरसीबी को ट्रेविस हेड (30) और केदार जाधव (31) ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी करके आरसीबी को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन बेन कटिंग ने शानदार थ्रो मारकर जाधव को रनआउट किया और एसआरएच की दमदार वापसी कराई। जल्द ही राशिद खान ने हेड को लांगऑन पर युवराज के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा शिकार किया। बिपुल शर्मा ने सचिन बेबी (1) को हेनरिक्स के हाथों कैच आउट कराया। भुवनेश्वर कुमार ने स्टुअर्ट बिन्नी (11) को युवराज के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया। नेहरा ने आरसीबी के कप्तान शेन वॉटसन (22) और श्रीनाथ अरविंद (0) को लगातार दो गेंदों में आउट करके एसआरएच की जीत सुनिश्चित कर दी। हालांकि, नेहरा हैट्रिक लेने से चूक गये। एसआरएच की तरफ से राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा ने दो-दो जबकि बिपुल शर्मा व दीपक हूडा ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले आरसीबी के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एसआरएच ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान डेविड वॉर्नर (14) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे ओवर में अंकित राजपूत ने उन्हें पॉइंट पर मंदीप सिंह के हाथों की शोभा बनाकर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शिखर धवन (40) ने मोइसेस हेनरिक्स (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। धवन ने कई अच्छे शॉट खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मगर बिन्नी ने उन्हें लांगऑन पर सचिन बेबी के हाथों कैच आउट कराकर एसआरएच को दूसरा झटका दिया। यह भी पढ़ें : Twitter Reactions: सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यहां से हेनरिक्स और युवराज सिंह (62) ने 58 रन की तेजतर्रार साझेदारी करके एसआरएच को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हेनरिक्स ने अर्धशतक पूरा किया और फिर चहल ही गेंद पर सचिन बेबी को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 37 गेंदों में 3 चौको व दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं युवराज ने मैदान के चारों ओर जबर्दस्त शॉट घुमाए और अपने आईपीएल करियर का सबसे तेज अर्धशतक जमाया। उन्होंने केवल 23 गेंदों में अर्धशतक ठोंका। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मिल्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 27 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। दीपक हूडा और बेन कटिंग क्रमशः 16-16 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के गेंदबाजों ने काफी रन खर्च किये, लेकिन टाईमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, युजवेंद्र चहल और स्टुअर्ट बिन्नी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।