आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैच रायपुर स्थानांतरित हो सकते हैं

तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को अपने सभी मैच घरेलू मैदान से बाहर खेलने पड़ सकते हैं। बता दें कि हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के सभी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ऐसा संभव हो सकता है। इस फ्रेंचाईजी के मैच रायपुर स्थानांतरित किये जा सकते हैं। ग्राउंड्समैन सहित 120 कर्मचारी मार्च के पहले सप्ताह से हड़ताल पर है। बताया जा रहा है कि तनख्वाह के मुद्दे पर उन्होंने यह कदम उठाया है। वित्तीय परेशानी से जूझ रहे हैदराबाद क्रिकेट संघ ने इस सम्बन्ध में बीसीसीआई को अवगत कराते हुए फंड जारी करने की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। HCA के मुख्य सचिव जॉन मनोज ने कहा कि वे बीसीसीआई को पत्र लिख रहे हैं मगर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में 5 अप्रैल को आईपीएल 2017 के उद्घाटन समारोह के अलावा 21 मई को होने वाले फाइनल मैच सहित 8 मैच होने प्रस्तावित है। यह पहला मौका नहीं है जब इस शहर से आईपीएल के मैच दूसरी जगह स्थानांतरित किये जा सकते हैं। सात वर्ष पहले 2010 में भी तेलंगाना आन्दोलन के चलते इस फ्रेंचाईजी के मैच मुंबई और नागपुर में आयोजित किये गए थे। बीसीसीआई ऑब्जर्वर रत्नाकर शेट्टी की एक रिपोर्ट कहती है कि जब से हैदराबाद क्रिकेट संघ में वित्तीय संकट गहराया है, उसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच हुए एकमात्र टेस्ट में भी उन्हें 44 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। ग्राउंड्समैन द्वारा कार्य से हटने के बाद आईपीएल मैचों के लिए मैदान की तैयारियों में भी कमी आई है। HCA ने आगे बीसीसीआई को पर्याप्त फंड जारी नहीं करने के लिए इस मुद्दे पर जिम्मेदार ठहराया है। उनके सचिव ने कहा कि बोर्ड द्वारा 50 करोड़ रूपये वार्षिक अनुदान मिलता है लेकिन हैदराबाद क्रिकेट संघ को तीन वर्षों में महज 67 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं। इसके आलवा दिल्ली में नगरपालिका चुनावों के चलते भी दिल्ली डेयरडेविल्स के मैचों का कार्यक्रम बदला जा चुका है। बीसीसीआई हैदराबाद के मामले में क्या कदम उठाता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications