IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित एकादश

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की शुरुआत बुधवार से सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ हो जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच के साथ अपने अभ्यान की शुरुआत करेगी। इस टीम की संभावित एकादश किस प्रकार हो सकती है। आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे। इस मैच में अगर सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित एकादश की बात की जाए, तो सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर का नाम इस कतार में सबसे ऊपर शामिल है, जहां इस मैच में उनके जोड़ीदार के रूप में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ शिखर धवन का नाम भी सबसे ऊपर आंका जा रहा है। सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी के बाद अगर इस टीम के मध्य क्रम पर नज़र डाली जाए तो बल्लेबाज़ दीपक हूडा इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। जहां चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम आंका जा रहा है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ नमन ओझा भी मध्य क्रम में बल्लेबाजी करके इस टीम के हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। आपको बता दें कि नमन ओझा किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। टीम के मध्य क्रम में ऑलराउंडर का भी होना बेहद ज़रूरी बन जाता है। जहां वह बल्ले के साथ साथ गेंद से भी अपना योगदान देता है। अब ऐसे में इस टीम के मध्य क्रम को और मजबूत बनाने के लिए ऑलराउंडर मोइसिस हेंरिक्स बल्लेबाजी करने के लिये उतर सकते हैं। उनके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर टीम के स्पिन आक्रमण पर नज़र डाली जाए तो इस टीम में तीन अनुभवी स्पिनरों की भरमार है। जो अपनी फिरकी से किसी भी विपक्षी टीम को धराशाई कर सकते हैं। टीम में अफ़ग़ानिस्तान टीम के राशिद खान और मुंबई के स्पिनर प्रवीण तांबे के अलावा मोहम्मद नबी के रूप में स्पिनर मौजूद है। इसके अलावा टीम के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और क्रिस जॉर्डन शामील हैं। जो बुधवार को होने वाले इस मैच में खेलते नज़र आ सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित एकादश इस प्रकार है: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, दीपक हूडा, युवराज सिंह, मोईसिस हेंरिक्स, नमन ओझा, मोहम्मद नबी/राशिद खान, प्रवीण तांबे, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और क्रिस जॉर्डन

Edited by Staff Editor