हैदराबाद क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए राइजिंग पुणे सुपरजायंट और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में पुणे ने हैदराबाद को करीबी मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया। इसी जीत के साथ पुणे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। बेन स्टोक्स के ऑलराउंड और जयदेव उनादकट की हैट्रिक के दमदार प्रदर्शन से पुणे ने जीत हासिल की है। उनादकट ने आखिरी ओवर में हैट्रिक भी लिया और साथ में मेडेन भी फेंका। बेन स्टोक्स ने पुणे के लिए शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन मैच के 15वें ओवर के दौरान राशिद खान की गूगली को स्टोक्स समझ नहीं सके थे। क़दमों का इस्तमाल करते हुए पीछे विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों लपके गए थे। ओझा और राशिद ने कैच की अपील को जारी रखा लेकिन अम्पायर ने उनको नॉट आउट करार दिया। माना जा रहा है कि कैच लेते समय गेंद पहले ओझा के हेलमेट को लग गयी थी जिसको ध्यान में रखते हुए अम्पायर ने स्टोक्स को नॉट आउट दिया, लेकिन अपनी अगली ही गेंद पर राशिद ने बेन स्टोक्स को बोल्ड करते हुए पवेलियन की तरफ भेज दिया। स्टोक्स ने 25 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। नियमों के मुताबिक अगर गेंद फील्डर के हेलमेट में लगकर कैच हुई हो, तो फिर अंपायर बल्लेबाज को नॉट आउट दे सकता है। वहीं अगर गेंद विकेटकीपर या फील्डर के पैड्स या कपड़ों से लगकर कैच ली गई हो, तो फिर बल्लेबाज को आउट दिया जाएगा। हालांकि बेन स्टोक्स इतने भाग्यशाली नहीं रहे और उनके नॉट आउट दिए जाने से सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस जीत के साथ पुणे ने प्लेऑफ राउंड में जाने की अपनी राह को आसान कर लिया है। वहीँ दूसरी तरफ हैदराबाद के लिए आईपीएल की आगे की राह थोड़ी मुश्किल हो गयी है। मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है और अब उनके साथ पुणे का भी प्ले-ऑफ में जाना लगभग तय लग रहा है। देखना ये है कि बची हुई 2 जगहों के लिये कौन सी टीमें क्वालीफाई करती हैं।