आईपीएल के दसवें संस्करण में बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उस वक़्त हसीन नजारा देखने को मिला। जब सुरेश रैना का समर्थक मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को चख्मा देते हुए सुरेश रैना के पांव छूने और उनसे ऑटोग्राफ लेने मैदान के बीच पहुँच गया। वहीँ कड़ी मशक्कत के बाद उसको मैदान से बाहर निकाला गया था। इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों ने उसको स्टेडियम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था। आपको बता दें कि इस समर्थक ने गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के नाम की टी-शर्ट पहनी हुई थी। वहीँ रैना के इस समर्थक ने पहले उनके पांव छुए, उसके बाद रैना का ऑटोग्राफ भी मांगा था। साथ ही रैना ने अपने समर्थक को खुश करने के लिए उससे बात की और उसको मैदान से बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन रैना के इस फैन ने उनकी बात नहीं मानी, जिस कारण अम्पायर को आगे आना पड़ा, साथ ही सुरक्षाकर्मी भी मैदान के बीच पहुँच गए, जिसके बाद उसको बाहर निकाल दिया गया। सबसे मजेदार बात यह रही कि इस फैन ने गुजरात लायंस की जर्सी पहनी हुई थी। जिस कारण यह लायंस टीम का ही खिलाड़ी लग रहा था। लेकिन बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि यह टीम का कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि एक समर्थक है। जो अपनी इस हरकत से सुरेश रैना का बहुत बड़ा समर्थक प्रतीत हो रहा था। जिसने सुरेश रैना के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी चख्मा दे दिया और मैदान के बीच पहुँच गया। गौरतलब है कि बुधवार को कानपुर में खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 2 विकेटों से हराया था। जिसमें श्रेयस अय्यर ने लायंस टीम के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 96 रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत उनको मैं ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया था।