IPL 2017, टीम ऑफ द वीकः अप्रैल (5 से 9)

आईपीएल के अभी एक ही हफ्ते बीते हैं, लेकिन इस दौरन हुए मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। आरसीबी को गत विजेता एसआरएच ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में परस्त किया। उसके बाद आरपीएस और मुंबई का मुकाबला भी आखिरी गेंद पर निर्णित हुआ। एक हफ्ते के दरम्यान गेंद और बल्ले के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिला है। इसके अलावा कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश भी किया है। शुरुआत के 7 मुकाबलों से हमने प्रदर्शन के आधार पर एक टीम चुनी है, डालें एक नजर:

सलामी बल्लेबाज

27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने गुजरात लायंस के खिलाफ पहले ही मुकाबले में शानदार 41 पर 93 रन की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 8 छक्के लगाये। इसके अलावा गौतम गंभीर के साथ मिलकर 184 रन की साझेदारी निभाकर केकेआर को 10 विकेट से जीत दिला दिया। दुर्भाग्यवश मुंबई के साथ हुए मुकाबले में लिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गये हैं, जिसकी वजह से उनके आगे आईपीएल में खेलने पर संशय है। ऋषभ पन्त ने इस बार आईपीएल के अपने पहले ही मैच में 57 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। टूर्नामेंट की शुरुआत में पन्त के पिता का देहांत हो गया था। जिसके बाद उनकी ये पारी खास हो गयी थी। वह अपने होमटाउन रूड़की अपने पिता के अंतिम क्रियाक्रम में शामिल होने भी आये थे। पन्त ने अपनी फॉर्म बरकारार रखते हुए बेहतरीन पारी खेली थी। मध्यक्रम मोइसेज हेनरिक्स नि:संदेह एसआरएच के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने पहले दोनों मुकाबलों में अर्धशतक बनाये हैं। आरसीबी के खिलाफ 52(37) और गुजरात के खिलाफ उन्होंने कप्तान वार्नर के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की थी। जिसकी वजह से एसआरएच को 9 विकेट की जीत मिली थी। केदार जाधव आरसीबी की बैटिंग लाइनअप में औसत बल्लेबाज़ माने जाते रहे हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने एसआरएच के खिलाफ बल्लेबाज़ी की थी वह देखने वाला था। हालाँकि बेन कटिंग ने रनआउट करके आरसीबी को रोका था। उसके बाद दिल्ली के खिलाफ उनकी 69 रन की पारी ने मैच को पलट दिया। जिसकी वजह से आरसीबी मुकाबला जीत गया था। विराट कोहली और एबीडी की गैर मौजूदगी में जाधव ने खुद को साबित किया है। ऐसे में वह आईसीसी चैंपियंस ट्राफी भारतीय टीम में अपनी दावेदारी को मजबूती दे सकते हैं। दिनेश कार्तिक इस साल घरेलू स्तर पर दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल 2017 में उनकी ये बरकरार है। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 47 रन बनाकर अपनी दावेदारी भारतीय टीम में उन्होंने ठोंक दी है। उसके बाद एसआरएच के खिलाफ भी 30 रन बनाये थे। हालाँकि उनकी टीम ये दोनों मुकाबले हार गयी थी। निचला क्रम नितीश राणा ने पहले दो मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से लोगों को हैरान किया है। उनकी मौजूदगी ने मुंबई इंडियंस को मजबूती दी है। तब जब कप्तान रोहित शर्मा असफल रहे हैं। पहले मैच में आरपीएस के खिलाफ राणा ने 28 गेंदों में 34 रन बनाये थे। उसके बाद केकेआर के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों में पचासा ठोंक दिया था। हार्दिक पांड्या ने अपनी कीमत को सही ठहराया है। अभी तक हुए मुंबई के दोनों मैचों में पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है। आरपीएस के खिलाफ उन्होंने डिंडा के ओवर में 30 रन ठोंक दिए थे। जिसकी वजह से उनकी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच गयी थी। लेकिन केकेआर के खिलाफ उन्होंने 11 गेंदों में 29 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सस्ते गेंदबाजों में से एक हैं। वह अपनी टीम को विकेट भी नियमित अन्तराल पर दिलाते रहे हैं। अबतक दो मुकाबलों में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। वह पर्पल कैप के प्रबल दावेदार भी हैं। राशिद खान अफगानिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में खेल रहे हैं। 2 मैचों में 5 विकेट लेकर राशिद ने खुद को साबित भी कर दिया है। वह बल्लेबाजों को अपनी गूगली में फंसाने में कामयाब रहे हैं। वह एसआरएच के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। इमरान ताहिर इस बार आईपीएल की नीलामी में ताहिर को कोई खरीददार नहीं मिला था। लेकिन मिचेल मार्श के चोटिल होने से उन्हें आरपीएस ने अपनी ओर शामिल किया। ताहिर ने अबतक दो मैचों में 5 विकेट लिए हैं। यजुवेंद्र चहल आरसीबी के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। पिछले सीजन में वह पर्पल कैप पाने से चूक गये थे। लेकिन इस बार वह इस रेस फिर हैं। इस बार अबतक उन्हें विकेट तो 2 ही मिले हैं। लेकिन इकॉनमी रेट 5 के करीब है। फाइनल टीम: क्रिस लिन, ऋषभ पन्त(विकेटकीपर), मोइसेज हेनरिक्स, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (कप्तान), नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, इमरान ताहिर, यजुवेंद्र चहल।