सलामी बल्लेबाज

27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने गुजरात लायंस के खिलाफ पहले ही मुकाबले में शानदार 41 पर 93 रन की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 8 छक्के लगाये। इसके अलावा गौतम गंभीर के साथ मिलकर 184 रन की साझेदारी निभाकर केकेआर को 10 विकेट से जीत दिला दिया। दुर्भाग्यवश मुंबई के साथ हुए मुकाबले में लिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गये हैं, जिसकी वजह से उनके आगे आईपीएल में खेलने पर संशय है। ऋषभ पन्त ने इस बार आईपीएल के अपने पहले ही मैच में 57 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। टूर्नामेंट की शुरुआत में पन्त के पिता का देहांत हो गया था। जिसके बाद उनकी ये पारी खास हो गयी थी। वह अपने होमटाउन रूड़की अपने पिता के अंतिम क्रियाक्रम में शामिल होने भी आये थे। पन्त ने अपनी फॉर्म बरकारार रखते हुए बेहतरीन पारी खेली थी।