
नि:संदेह एसआरएच के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने पहले दोनों मुकाबलों में अर्धशतक बनाये हैं। आरसीबी के खिलाफ 52(37) और गुजरात के खिलाफ उन्होंने कप्तान वार्नर के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी की थी। जिसकी वजह से एसआरएच को 9 विकेट की जीत मिली थी। केदार जाधव आरसीबी की बैटिंग लाइनअप में औसत बल्लेबाज़ माने जाते रहे हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने एसआरएच के खिलाफ बल्लेबाज़ी की थी वह देखने वाला था। हालाँकि बेन कटिंग ने रनआउट करके आरसीबी को रोका था। उसके बाद दिल्ली के खिलाफ उनकी 69 रन की पारी ने मैच को पलट दिया। जिसकी वजह से आरसीबी मुकाबला जीत गया था। विराट कोहली और एबीडी की गैर मौजूदगी में जाधव ने खुद को साबित किया है। ऐसे में वह आईसीसी चैंपियंस ट्राफी भारतीय टीम में अपनी दावेदारी को मजबूती दे सकते हैं। दिनेश कार्तिक इस साल घरेलू स्तर पर दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल 2017 में उनकी ये बरकरार है। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 47 रन बनाकर अपनी दावेदारी भारतीय टीम में उन्होंने ठोंक दी है। उसके बाद एसआरएच के खिलाफ भी 30 रन बनाये थे। हालाँकि उनकी टीम ये दोनों मुकाबले हार गयी थी।