IPL 2017 की ग्रुप स्टेज एकादश

Rahul
dw-1494861500-800

इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है। 40 दिनों से चल रहे आईपीएल ने सभी का मनोरंजन किया है। 4 टीमों ने अपनी जगह प्लेऑफ में बना ली थी। प्लेऑफ मैचों की शुरुआत मंगलवार से हुई। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अंक तालिका की सबसे नंबर एक टीम मुंबई इंडियंस ने इस सत्र सबसे शानदार प्रदर्शन किया था। साथ ही बाकी 3 टीमों ने कड़े मुकाबले खेलते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इन 40 दिनों के दौरान सभी टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भले ही 4 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन दूसरी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जिताने के लिए शानदार खेल दिखाया है। ग्रुप स्टेज पर खिलाड़ियों ने उम्दा क्रिकेट खेला है। स्पोर्ट्सकीड़ा की नजर से हम आपको ग्रुप स्टेज XI से रूबरू कराएंगे: सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। ग्रुप स्टेज के 13 मैचों में वॉर्नर ने 60.40 के औसत से 604 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.84 रहा। वॉर्नर ने इस सत्र 4 अर्धशतक और 1 शानदार शतक जमाया। सलामी बल्लेबाजी के साथ वॉर्नर ग्रुप स्टेज XI के कप्तान की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। राहुल त्रिपाठी rahul-tripathi-rps-1494861559-800 युवा ख़िलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने सलामी बल्लेबाज के रूप में पुणे सुपरजायंट की तरफ से तबाड़तोड़ बल्लेबाजी की है। राहुल ने इस सत्र निरंतर अपने प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाया है। उन्होंने लगातार 6 बार 30 से अधिक रन बनाये हैं। 12 मैचों में त्रिपाठी ने 388 रन बनाए। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 93 रनों की पारी उनकी आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारी में शुमार हो गई है। मिडिल ऑर्डर शिखर धवन shikhar-dhawan-srh-1494861609-800 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए चयनित हुए शिखर धवन ने आईपीएल 2017 में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लगातार धवन के खेल पर अटकलें लग रही थी लेकिन हैदराबाद की तरफ से उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया और अपना स्थान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पक्का किया है। धवन ने 13 मैचों में 39 के औसत से 468 रन बनाए। डेविड वॉर्नर के बाद शिखर धवन आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। रॉबिन उथप्पा robin-uthappa-kkr-1494867171-800 उथप्पा ने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के अनुसार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। आईपीएल में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, जिसके बदौलत केकेआर ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। उथप्पा ने 11 मैच खेलते हुए 35 के औसत और तक़रीबन 170 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए। हर साल की तरह उनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा है। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ben-stokes-rps-1494861730-800 आईपीएल 2017 के सबसे महंगे ख़िलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस सत्र अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। उनके योगदान की वजह से पुणे ने अंक तालिका में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना कर प्लेऑफ में स्थान पक्का किया था। साथ ही स्टोक्स ने अपने पहले आईपीएल में खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था। स्टोक्स ने पुणे के लिए 300 से अधिक रन और गेंदबाजी में 10 से अधिक विकेट अपने नाम किये हैं। वह ग्रुप स्टेज XI के लिए ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएँगे। क्रिस मॉरिस chris-morris-dd-1494861810-800 दिल्ली डेयरडेविल्स के सबसे अहम ख़िलाड़ी रहे क्रिस मॉरिस ने आईपीएल 2017 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका ऑलराउंड खेल टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण था। आईपीएल 2017 में 9 मैच खेलते हुए मॉरिस ने 160 के औसत से 154 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया है। 9 मैचों में 12 विकेट के साथ उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल को दर्शाया है। स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या krunal-pandya-mi-1494861884-800 मुंबई इंडियंस टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है। हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, कर्ण शर्मा और क्रुणाल पांड्या जैसे ख़िलाड़ी इस टीम की जान हैं। इन्हीं के ऑलराउंड खेल से मुंबई ने अंक तालिका में सबसे ऊपर अपना स्थान प्राप्त किया था। क्रुणाल पांड्या ने लगातार अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। क्रुणाल ने टीम के लिए विपरीत परिस्थितियों में भी मैच जिताये हैं, उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया है। मुंबई इंडियंस के लिए वह बेहतर फील्डर भी साबित हुए हैं। क्रुणाल एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। राशिद खान rashid-khan-srh-1494861990-800 राशिद खान ने आईपीएल 2017 में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे शानदार खेल दिखाया है। आईपीएल इतिहास में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले राशिद खान पहले खिलाड़ी हैं। राशिद ने अपनी गूगली से दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को फंसाया है। 13 मैचों में केवल 6.67 के रनरेट से उन्होंने 17 विकेट चटकाए। इस युवा खिलाड़ी अपने पहले ही आईपीएल में सभी का दिल जीता है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार bhuvneshwar-kumar-srh-1494861938-800 आईपीएल 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है और पर्पल कैप पर अपना स्थान बनाए हुए हैं। हैदराबाद के लिए इस ख़िलाड़ी ने मौके पर विकेट चटकाए। अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवि ने पारी की शुरुआत और अंत में बेहतरीन गेंदबाजी की है। ग्रुप स्टेज के 13 मैचों में 25 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 6.97 के रन रेट से पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया था। जयदेव उनादकट jaydev-unadkat-rps-1494862037-800 पुणे सुपरजायंट के इस युवा गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकते हुए आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की है। उनादकट ने नई और पुरानी गेंद से टीम के लिए विकटें चटकाई है। ग्रुप स्टेज के 10 मैचों में 21 विकेट के साथ उनादकट पर्पल कैप लीग में दूसरे नंबर पर बने हुए थे। उनादकट ने इस सत्र में के हैट्रिक भी ली थी। जसप्रीत बुमराह jasprit-bumrah-mi-1494862089-800 हर आईपीएल सत्र की तरह इस सत्र भी मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है। पारी के अंत में उनकी सटीक यॉर्कर और बीच के ओवरों में बेहतरीन मिश्रण से बुमराह मुंबई के लिए अहम गेंदबाज हैं। मुंबई के लिए 13 लीग मैचों में बुमराह ने 13 विकेट लिए थे।