चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए चयनित हुए शिखर धवन ने आईपीएल 2017 में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लगातार धवन के खेल पर अटकलें लग रही थी लेकिन हैदराबाद की तरफ से उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया और अपना स्थान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पक्का किया है। धवन ने 13 मैचों में 39 के औसत से 468 रन बनाए। डेविड वॉर्नर के बाद शिखर धवन आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। रॉबिन उथप्पा उथप्पा ने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के अनुसार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। आईपीएल में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, जिसके बदौलत केकेआर ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। उथप्पा ने 11 मैच खेलते हुए 35 के औसत और तक़रीबन 170 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए। हर साल की तरह उनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा है।