आईपीएल 2017 के सबसे महंगे ख़िलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस सत्र अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। उनके योगदान की वजह से पुणे ने अंक तालिका में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना कर प्लेऑफ में स्थान पक्का किया था। साथ ही स्टोक्स ने अपने पहले आईपीएल में खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था। स्टोक्स ने पुणे के लिए 300 से अधिक रन और गेंदबाजी में 10 से अधिक विकेट अपने नाम किये हैं। वह ग्रुप स्टेज XI के लिए ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएँगे। क्रिस मॉरिस दिल्ली डेयरडेविल्स के सबसे अहम ख़िलाड़ी रहे क्रिस मॉरिस ने आईपीएल 2017 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका ऑलराउंड खेल टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण था। आईपीएल 2017 में 9 मैच खेलते हुए मॉरिस ने 160 के औसत से 154 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया है। 9 मैचों में 12 विकेट के साथ उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल को दर्शाया है।