IPL 2017: गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हराया

कोलकाता के ईडन गार्डन्स के खेले गए आईपीएल 2017 के 23वें मुकाबले में गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ़ द मैच सुरेश रैना ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ गुजरात ने केकेआर के खिलाफ पहले मैच में मिली 10 विकेट की करारी हार का बदला ले लिया। गुजरात लायंस की 6 मैचों में ये सिर्फ दूसरी जीत है, वहीं केकेआर को छठे मैच में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन सुनील नारेन ने धमाकेदार शुरुआत से उनके इरादों को झटका दिया। नारेन ने 17 गेंदों में 42 रनों की धुआंधार पारी खेली और पहले विकेट के लिए गौतम गंभीर के साथ सिर्फ 3.2 ओवर में ही 45 रन जोड़ डाले। गुजरात की टीम में आज जेम्स फॉकनर को मौका दिया गया था। चौथे ओवर में रैना ने नारेन को चलता किया, हालांकि गुजरात के लिए अभी भी राहत नहीं हुई। रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े और केकेआर एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी। गंभीर 33 रन बनाकर आउट हुए। उथप्पा ने एक क्षोर संभाले रखा और 48 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने मनीष पांडे (24) के साथ 55 रन जोड़े, लेकिन केकेआर 200 तक नहीं पहुंच पाई। 20 ओवरों में कोलकाता ने 187/5 का स्कोर खड़ा किया। गुजरात की तरफ से प्रवीण कुमार, जेम्स फॉकनर, रैना और बेसिल थम्पी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में आरोन फिंच और ब्रेंडन मैकलम ने गुजरात को धुआंधार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.3 ओवरों में 42 जोड़ डाले, लेकिन 15 गेंदों में 31 रनों की तेज़ पारी खेलकर फिंच चौथे ओवर में नाथन कुल्टर-नाइल ने आउट किया। 5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 62/1 था और मैकलम के साथ रैना खेल रहे थे। पांचवें ओवर के बाद बारिश आ गई और मैच रुक गया। उस समय गुजरात लायंस डकवर्थ-लुईस की मदद से 21 रनों से आगे थी। हालांकि मैच थोड़ी देर बाद शुरू हो गया और ओवरों का कोई नुकसान नहीं हुआ। मैच दोबारा शुरू होने के बाद सातवें ओवर में ब्रेंडन मैकलम 17 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में दिनेश कार्तिक सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और गुजरात का स्कोर 81/3 हो गया था। 10 ओवर के बाद स्कोर 99/3 था और जीत के लिए गुजरात को 60 गेंदों में 89 रनों की जरूरत थी। 12वें ओवर में कुलदीप यादव ने इशान किशन को सिर्फ 4 के स्कोर पर आउट करके मैच में केकेआर की एक बार फिर वापसी करवाने की कोशिश की। 13वें ओवर में ड्वेन स्मिथ (5) को भी उमेश यादव ने आउट किया और मैच पर केकेआर ने अपनी पलड मजबूत कर ली थी। गुजरात की पूरी उम्मीद कप्तान सुरेश रैना के ऊपर थी और उन्होंने 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी 30 गेंदों में गुजरात को जीत के लिए 42 रनों की जरूरत थी। रैना ने सिर्फ 46 गेंदों में 84 रनों की बेमिसाल पारी खेली और जब वो 18वें ओवर में आउट हुए, तब तक गुजरात की जीत पक्की हो चुकी थी। 19वें ओवर में रविन्द्र जडेजा के चौके की मदद से गुजरात लायंस ने जीत हासिल की और ये जीत उनके लिए बहुत जरुरी थी। स्कोरकार्ड: कोलकाता नाइटराइडर्स: 187/5 (रॉबिन उथप्पा 72, सुनील नारेन 42) गुजरात लायंस: 188/6 (रैना 84, मैकलम 33)