विकेटकीपिंग क्रिकेट में इस समय एकमात्र स्पेशलिस्ट पोजीशन है। आजकल ऑलराउंडरों का दौर है, लेकिन हर टीम में एक विषेश खिलाड़ी होता है, जो विकेटकीपर की जगह लेता है। विकेटकीपर को तेज रेफ्लेक्सेस और फुर्ती से बहुत जल्द स्टंपिंग करना पड़ती है। विकेटकीपर को कैच लेने के लिए इतने तेज रिफ्लेक्स रखने होते हैं ताकि मैच का रुख बदल जाए। हालांकि एक अच्छा विकेटकीपर सिर्फ गेंदबाज़ी के समय ही विकेट के पीछे प्रदर्शन नहीं करता, बल्कि वो बल्लेबाज़ी में भी टीम के उपयोगी पारियां खेल कर मैच का रुख पलटता है। यही कारण है कि इस लेख में खिलाड़ियों को उनके कौशल के हिसाब से उनकी कीपिंग और बल्लेबाज़ के आधार पर रेटिंग दी गई है। इस लिस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना गया है, जो आईपीएल 10 में विकेटकीपिंग कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के आईपीएल के पिछले प्रदर्शन के आधार को ध्यान में रखते हुए ये रेटिंग तैयार की गई है। सभी विकेटकीपर अनुभवी हैं, इसलिए नए नवेले विकेटकीपर्स से तुलना करना जायज़ नहीं होगा, यही कारण है कि इस लिस्ट में केदार जाधव, ऋषभ पंत और विष्णु विनोद जैस युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं किया गया है।
# 6 नमन ओझा, सनराइजर्स हैदराबाद
साल 2000 से लेकर अभी तक 130 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव हासिल कर चुके नमन ओझा मध्यप्रदेश टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नमन के नाम 9000 रन और 400 से ज्यादा शिकार (कैच , स्टपिंग और रनआउट मिलाकर) किये हैं। नमन आईपीएल के पहले सत्र से खेलते आ रहे हैं। फैंस को 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेली उनकी 94 रन की नाबाद पारी जरुर याद रहेगी। याद हो कि तब राजस्थान की टीम 247 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। नमन एक अच्छे विकेटकीपर होने के साथ-साथ बेहतर बल्लेबाज़ भी हैं। हाल ही में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ 60 रन की मैच विजयी साझेदारी की थी। आईपीएल में नमन ने 21.22 की औसत से 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं और अब तक वे 70 शिकार कर चुके हैं। #5 पार्थिव पटेल, मुंबई इंडियंस
पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में काफी सक्रिय हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से महज़ 5 रन दूर हैं। पटले ने 17 साल की उम्र में भारत की ओर से पहला टेस्ट खेला था और कई बार वो टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं। आईपीएल में पार्थिव का प्रदर्शन निरंतर रहा है फिर बात चाहे बल्लेबाज़ी की हो या कीपिंग की। आईपीएल क्रिकेट में पार्थिव के नाम 2000 से ज्यादा रन हैं और विकेटकीपिंग में वो 70 बल्लेबाज़ों का शिकार कर चुके हैं। साल 2015 में पार्थिव पटेल ने लेंडल सिमंस के साथ कई मौको पर शानदार ओपनिंग साझेदारियां करके मुंबई को आईपीएल ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सप्ताह पटेल की गुजरात लॉयंस के खिलाफ 32 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेली थी, एक बात तो साफ़ है कि जब पटेल अपने रंग में हो तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। # 4 ऋद्धिमान साहा, किंग्स इलेवन पंजाब महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद से भारत की टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा बने ऋद्धिमान साहा साल 2014 से आईपीएल में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साहा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ के दौरान अपनी फुर्ती से कई चौंकाने करने वाले कैच लपके थे। साहा ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने हाल ही के सीजन में तीन शतक ठोंके। टी20 क्रिकेट में साहा की बल्लेबाज़ी इस लिस्ट में शामिल बाकी विकेटकीपर जितने धमाकेदार नहीं है। साहा की आईपीएल में 24 की बल्लेबाज़ी औसत इस लिस्ट में उनसे ऊपर के विकेटकीपर बल्लेबाज़ों से कम है, साहा का स्ट्राइक रेट भी कम है, लेकिन वाबजूद इसके वो किंग्स इलेवन पंजाब के एक दमदार खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीम को बल्ले और कीपिंग से साहारा दे सकते हैं। # 3 दिनेश कार्तिक, गुजरात लायंस
दिनेश कार्तिक को क्रिकेट फैंस अच्छी तरह से जानते हैं। कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम के लिए 70 वन-डे खेले हैं, हालांकि 2014 से उन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला। वहीं कार्तिक आईपीएल के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक पांच अगल-अलग टीमों के लिए खेला है, इस बार गुजरात लायंस ने उन्हें रिटेन किया है। आईपीएल में कार्तिक ने 109 शिकार किये हैं। मौजूदा आईपीएल में कार्तिक के नाम कई स्टंपिंग दर्ज हैं। वो अभी तक बल्ले से आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी रहे हैं, जिसमें उनकी औसत 32 रही है। अगर उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब होती है, तो उनकी टीम कार्तिक से जिस अच्छी फॉर्म में वो इस वक्त हैं उनसे ऐसी है अच्छी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद करती है। #2 रॉबिन उथप्पा, कोलकाता नाइटराइडर्स उथप्पा एक विस्टफोटक बल्लेबाज हैं, जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। आईपीएल 2017 में वो बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, 10 मैचों में 5 अर्धशतक जड़कर वो औरेंज कैप की होड़ में नम्बर तीन पर हैं। अपनी उम्दा बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए, वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रेस में नम्बर दो पर हैं। इस आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी में उनकी औसत 40 से ज्यादा की है, हालांकि उनके आईपीएल करियर से थोड़ी ज्यादा जिसमें उनकी औसत 30 के करीब है। कप्तान गौतम गंभीर के साथ, उनका शानदार प्रदर्शन भी केकेआर को प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचाने में काफी अहम रह है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हुए मुकाबले में तीन स्टंपिंग करके उथप्पा ने ये साबित कर दिया है कि उनके पास विकेटकीपिंग का जौहर भी है। #1 एम एस धोनी, राइजिंग पुणे सुपरजायंट
धोनी की विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी के रिकॉर्ड्स को देखते हुए ये आसानी से कहा जा सकता है कि वो आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। धोनी ने आईपीएल में किसी भी विकेटकीपर से ज्यादा मैच खेले हैं और किसी भी कीपर से ज्यादा छक्के लगाए हैं। जब तकर धोनी क्रीज़ पर हो किसी भी मैच को हारा या जीता नहीं कहा जा सकता। धोनी की 38.69 की बल्लेबाज़ी औसत किसी भी विकेटकीपर से 8 रन प्रति मैच ज्यादा है। कीपिंग में भी धोनी के नाम 100 के लगभग शिकार हैं, जिसमें 29 स्टंपिंग शामिल हैं । बीते सालों में धोनी की मैच विनिंग क्षमता ने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं। धोनी आईपीएल में हर तीन मैच में से एक में नॉटआउट रहे हैं जो हैरान करने वाला आंकड़ा है। हालांकि अब वो पुणे के कप्तान नहीं हैं, लेकिन बावजूद इसके धोनी का प्रदर्शन पुणे के लिए प्लेऑफ और उससे भी आगे पहुंचने में सफलता की चाबी का काम करेगी।