पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में काफी सक्रिय हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से महज़ 5 रन दूर हैं। पटले ने 17 साल की उम्र में भारत की ओर से पहला टेस्ट खेला था और कई बार वो टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं। आईपीएल में पार्थिव का प्रदर्शन निरंतर रहा है फिर बात चाहे बल्लेबाज़ी की हो या कीपिंग की। आईपीएल क्रिकेट में पार्थिव के नाम 2000 से ज्यादा रन हैं और विकेटकीपिंग में वो 70 बल्लेबाज़ों का शिकार कर चुके हैं। साल 2015 में पार्थिव पटेल ने लेंडल सिमंस के साथ कई मौको पर शानदार ओपनिंग साझेदारियां करके मुंबई को आईपीएल ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सप्ताह पटेल की गुजरात लॉयंस के खिलाफ 32 गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेली थी, एक बात तो साफ़ है कि जब पटेल अपने रंग में हो तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं।