आईपीएल 2017 : द मैन बिहाइंड द स्टम्प्स

# 4 ऋद्धिमान साहा, किंग्स इलेवन पंजाब
saha

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद से भारत की टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा बने ऋद्धिमान साहा साल 2014 से आईपीएल में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साहा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ के दौरान अपनी फुर्ती से कई चौंकाने करने वाले कैच लपके थे। साहा ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने हाल ही के सीजन में तीन शतक ठोंके। टी20 क्रिकेट में साहा की बल्लेबाज़ी इस लिस्ट में शामिल बाकी विकेटकीपर जितने धमाकेदार नहीं है। साहा की आईपीएल में 24 की बल्लेबाज़ी औसत इस लिस्ट में उनसे ऊपर के विकेटकीपर बल्लेबाज़ों से कम है, साहा का स्ट्राइक रेट भी कम है, लेकिन वाबजूद इसके वो किंग्स इलेवन पंजाब के एक दमदार खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीम को बल्ले और कीपिंग से साहारा दे सकते हैं।