धोनी की विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी के रिकॉर्ड्स को देखते हुए ये आसानी से कहा जा सकता है कि वो आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। धोनी ने आईपीएल में किसी भी विकेटकीपर से ज्यादा मैच खेले हैं और किसी भी कीपर से ज्यादा छक्के लगाए हैं। जब तकर धोनी क्रीज़ पर हो किसी भी मैच को हारा या जीता नहीं कहा जा सकता। धोनी की 38.69 की बल्लेबाज़ी औसत किसी भी विकेटकीपर से 8 रन प्रति मैच ज्यादा है। कीपिंग में भी धोनी के नाम 100 के लगभग शिकार हैं, जिसमें 29 स्टंपिंग शामिल हैं । बीते सालों में धोनी की मैच विनिंग क्षमता ने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं। धोनी आईपीएल में हर तीन मैच में से एक में नॉटआउट रहे हैं जो हैरान करने वाला आंकड़ा है। हालांकि अब वो पुणे के कप्तान नहीं हैं, लेकिन बावजूद इसके धोनी का प्रदर्शन पुणे के लिए प्लेऑफ और उससे भी आगे पहुंचने में सफलता की चाबी का काम करेगी।