आईपीएल में अब तक के 10 भूल जाने योग्य पल

23Kieron-Pollard-1

इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन का आगाज 5 अप्रैल से होने वाला है। आईपीएल के हर सीजन में कोई ना कोई विवाद जरूर हुआ है। जब से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ है तब से इसका और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से लेकर खिलाड़ियों की गिरफ्तारी तक से लेकर हरभजन सिंह के श्रीसंथ को थप्पड़ मारने तक ये कुछ ऐसी घटनाएं हैं, जिसकी वजह से IPL विवादों में रहा। आइए आपको रूबरू करवाते हैं अब तक IPL में हुई ऐसी घटनाओं से, जो हेडलाइंस बनी रही। पोलार्ड ने स्टार्क पर फेंका बल्ला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में ये घटना तब हुई जब मुंबई की पारी के दौरान 17वें ओवर में कीरोन पोलार्ड को इतना गुस्सा आ गया कि वो अपना बल्ला मिशेल स्टार्क पर फेंकने को मजबूर हो गए। हालांकि बल्ला फिसलकर पोलार्ड के हाथ से गिर गया। दरअसल मुंबई की पारी के 17वें ओवर में पोलार्ड के हटने के बावजूद स्टार्क ने गेंद फेंकी। जिससे नाराज होकर पोलार्ड ने स्टार्क की ओर अपना बल्ला लहराया लेकिन यह उनके हाथ से फिसलकर नीचे गिर गया। हरभजन ने श्रीसंथ को मारा थप्पड़ sreesanth-1490248309-800 आईपीएल के पहले ही सीजन में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था। यह वाकया उस समय हुआ जब किंग्स इलेवन पंजाब मुंबई की टीम को हराने के बाद उनके खिलाड़ियों से हाथ मिला रही था, तथी हरभजन ने श्रीसंत को एक थप्पड़ मार दिया। लेकिन इसके तुरंत बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीचबचाव कर दोनों को अलग किया। हरभजन का थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे। हालांकि इसके बाद हरभजन ने ड्रेसिंग रूम में जाकर श्रीसंत से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। ललित मोदी की आईपीएल से छुट्टी lalit आईपीएल चेयरमैन रहे ललित मोदी को ही आईपीएल से बैन कर दिया गया था। बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी ललित मोदी वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त पाए गए। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि उन्हें आईपीएल कमिश्नर के पद से हाथ धोना पड़ा। अजीत चंदीला पर लगा आजीवन प्रतिबंध ajitchandila-getty-2412-750-1490248519-800 राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर अजीत चंदीला ने आईपीएल 2012 में पुणे वॉर्रियस के खिलाफ सौरव गांगुली, जेसी राइडर और रॉबिन उथप्पा को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लगाई और रातोंरात स्टार बन गए। लेकिन स्पॉट फिक्सिंग विवाद में उनका नाम आने के बाद उन्हें 2013 में लाइफ टाइम बैन कर दिया गया। चंदीला को 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। अजीत चंदीला को करप्शन और बदसलूकी का दोषी पाया गया है। उन पर बीसीसीआई ने लाइफटाइम बैन लगाया। गंभीर और कोहली के बीच हुई बहस gambhir_mos_050216065101-1490248566-800 2013 में आईपीएल-6 के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी। हुआ यह था कि कोहली जब आउट होने के बाद पैवेलियन लौट रहे थे, तभी गंभीर से उनकी कुछ कहासुनी हो गई। बाद में साथी खिलाड़ी रजत भाटिया और अंपायर ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया था। पुणे और कोच्चि हुए आईपीएल से बाहर pun विवादों से घिरी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स, केरल को बैंक गारंटी का भुगतान नहीं किए जाने के कारण बीसीसीआई ने सालाना आम बैठक में निलंबन नोटिस थमा दिया था। शुरुआत में ही मालिकाना हक को लेकर विवादों के घेरे में आई कोच्चि टीम आईपीएल अधिकारियों से बार-बार रिमाइंडर के बाद भी 156 करोड़ रुपये के सालाना भुगतान की बैंक गारंटी नहीं दे सकी। बीसीसीआई ने बताया कि वार्षिक भुगतान नहीं कर सकने के कारण कोच्चि की टीम को बाहर किया गया है। ठीक इसी वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल से पुणे वॉरियर्स का अनुबंध भी रद्द कर दिया था क्योंकि सहारा के स्वामित्व वाली यह फ्रेंचाइजी भुगतान करने में नाकाम रही और उसने अगले सत्र के लिए बैंक गारंटी देने से भी इनकार कर दिया। शाहरुख खान के लिए बंद हुए वानखेड़े के दरवाजे shahrukh-640-angry-1490248720-800 कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक और अभिनेता शाहरुख खान मैच के बाद अपने बच्चों की एंट्री के लिए वानखेड़े स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गए थे। इस मामले में इस साल शाहरुख के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि शाहरुख ने सुरक्षाकर्मियों से गाली-गलौज की, वो भी बीसीसीआई के अधिकारियों के सामने। गुस्साुये कर्मचारियों की ओर से एसोसिएशन के कोषाध्यकक्ष रवि सावंत ने मीडिया को बताया था कि एसोसिएशन की ओर से शाहरुख के वानखेड़े में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।16 मई 2012 के इस विवाद के बाद वानखेड़े स्टेनडियम में शाहरुख खान की पांच साल के लिए एंट्री बैन कर दिया था। आईपीएल 2016 की कमेंट्री टीम से हटाए गए भोगले harsha-bhogle-1490248948-800 क्रिकेट की मशहूर आवाज हर्षा भोगले आईपीएल 9 में कमेंट्री टीम से हटा दिया गया था। हर्षा भोगले आईपीएल के आगाज से ही इसके साथ बने हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 9 शुरु होने से करीब हफ्ता भर पहले ही उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया गया। ये खबर इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि भोगले ने सीजन 9 के ड्राफ्ट ऑक्शन को संचालित किया था और आईपीएल के प्रमोशनल वीडियो में भी नजर आए थे। प्रोडक्शन टीम ने उनकी फ्लाइट भी बुक कराई थी। भोगले का बाहर करने की वजह ये बताई जा रही है कि 15 मार्च को हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सुपरटेन मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर भी मौजूद थे। भोगले को हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री बॉक्स में मैच के दौरान आना जाना पड़ रहा था। स्टेडियम में दोनों कमेंट्री बॉक्स के बीच बोर्ड अध्यक्ष का केबिन था। चूंकि अध्यक्ष का केबिन बंद था तो भोगले को एक बॉक्स से दूसरे बॉक्स तक जाने के लिए सीढ़ियों से ऊपर-नीचे जाना पड़ रहा था। इसी बात को लेकर भोगले की बहस एक बीसीसीआई अधिकारी से हो गई। सूत्रों का कहना है कि इसी वजह से हर्षा को हटाने का फैसला लिया गया। ल्यूक पोमर्शबैक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप luke-pomersbach-1461236839-1490249007-800 इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक ने अमेरिकी युवती के साथ एक फाइव स्टार होटल में छेड़खानी की बात स्वीकार की थी। पोमर्सबैक ने कहा कि उन्होंने नशे के हालत में अनजाने में यह हरकत की थी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के मालिक विजय माल्या ने भी उन्हें अपनी टीम से बैन कर दिया था। राजस्थान और चेन्नई का आईपीएल से निलंबन chennai-super-kings-1490337952-800 आईपीएल की टीमों चेन्नई सुपर किंग के कर्ताधर्ता गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के राज कुंद्रा को भ्रष्टाचार और स्ट्टेबाजी के मामलों में दोषी पाया और उन पर जीवन भर का प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही उनकी टीमों को आईपीएल के दो सीजन 2016 और 2017 में भाग लेने से निलंबित किया गया। अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि दो साल के बैन के बाद 2018 आईपीएल सीजन में इन टीमों की वापसी कैसे होती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications