इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन का आगाज 5 अप्रैल से होने वाला है। आईपीएल के हर सीजन में कोई ना कोई विवाद जरूर हुआ है। जब से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ है तब से इसका और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से लेकर खिलाड़ियों की गिरफ्तारी तक से लेकर हरभजन सिंह के श्रीसंथ को थप्पड़ मारने तक ये कुछ ऐसी घटनाएं हैं, जिसकी वजह से IPL विवादों में रहा। आइए आपको रूबरू करवाते हैं अब तक IPL में हुई ऐसी घटनाओं से, जो हेडलाइंस बनी रही। पोलार्ड ने स्टार्क पर फेंका बल्ला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में ये घटना तब हुई जब मुंबई की पारी के दौरान 17वें ओवर में कीरोन पोलार्ड को इतना गुस्सा आ गया कि वो अपना बल्ला मिशेल स्टार्क पर फेंकने को मजबूर हो गए। हालांकि बल्ला फिसलकर पोलार्ड के हाथ से गिर गया। दरअसल मुंबई की पारी के 17वें ओवर में पोलार्ड के हटने के बावजूद स्टार्क ने गेंद फेंकी। जिससे नाराज होकर पोलार्ड ने स्टार्क की ओर अपना बल्ला लहराया लेकिन यह उनके हाथ से फिसलकर नीचे गिर गया।