विवादों से घिरी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स, केरल को बैंक गारंटी का भुगतान नहीं किए जाने के कारण बीसीसीआई ने सालाना आम बैठक में निलंबन नोटिस थमा दिया था। शुरुआत में ही मालिकाना हक को लेकर विवादों के घेरे में आई कोच्चि टीम आईपीएल अधिकारियों से बार-बार रिमाइंडर के बाद भी 156 करोड़ रुपये के सालाना भुगतान की बैंक गारंटी नहीं दे सकी। बीसीसीआई ने बताया कि वार्षिक भुगतान नहीं कर सकने के कारण कोच्चि की टीम को बाहर किया गया है। ठीक इसी वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल से पुणे वॉरियर्स का अनुबंध भी रद्द कर दिया था क्योंकि सहारा के स्वामित्व वाली यह फ्रेंचाइजी भुगतान करने में नाकाम रही और उसने अगले सत्र के लिए बैंक गारंटी देने से भी इनकार कर दिया।
Edited by Staff Editor