क्रिकेट की मशहूर आवाज हर्षा भोगले आईपीएल 9 में कमेंट्री टीम से हटा दिया गया था। हर्षा भोगले आईपीएल के आगाज से ही इसके साथ बने हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 9 शुरु होने से करीब हफ्ता भर पहले ही उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया गया। ये खबर इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि भोगले ने सीजन 9 के ड्राफ्ट ऑक्शन को संचालित किया था और आईपीएल के प्रमोशनल वीडियो में भी नजर आए थे। प्रोडक्शन टीम ने उनकी फ्लाइट भी बुक कराई थी। भोगले का बाहर करने की वजह ये बताई जा रही है कि 15 मार्च को हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सुपरटेन मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर भी मौजूद थे। भोगले को हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री बॉक्स में मैच के दौरान आना जाना पड़ रहा था। स्टेडियम में दोनों कमेंट्री बॉक्स के बीच बोर्ड अध्यक्ष का केबिन था। चूंकि अध्यक्ष का केबिन बंद था तो भोगले को एक बॉक्स से दूसरे बॉक्स तक जाने के लिए सीढ़ियों से ऊपर-नीचे जाना पड़ रहा था। इसी बात को लेकर भोगले की बहस एक बीसीसीआई अधिकारी से हो गई। सूत्रों का कहना है कि इसी वजह से हर्षा को हटाने का फैसला लिया गया।