IPL 2017: भारतीय खिलाड़ियों वाली 4 सबसे मजबूत टीमें

rohit-sharma-jasprit-bumrah-mumbai-indians-1487958811-800

आजकल भारतीय क्रिकेट सुर्खियों में छाया हुआ है, फिर चाहे वो लोढ़ा केमटी की सिफारिशों को लागू करने को लेकर हो या फिर हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन। इसके अलावा टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर -गावस्कर सीरीज में हिस्सा ले रही है। जिसमें सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 333 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस सबके बीच एक नजर डालते हैं आईपीएल 10 के ऑक्शन के बाद आईपीएल टीमों के स्कावॉड पर। किस टीम का भारतीय दल मजबूत है और किसका नहीं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते इस बार आईपीएल को बीच में छोड़ देंगे। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं, तो इसके पीछे बड़ी वजह रही है टीम में बड़े भारतीय खिलाड़ियों का होना। आइए एक नजर डालते हैं उन टीमों के आईपीएल टीमों पर जिनके पास अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं: मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे मजबूत टीमों में से एक है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस। मुंबई इंडियंस को उम्मीद होगी उनके कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं हाल ही में रोहित की जांघ की सर्जरी हुई थी। मुंबई के पास डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह हैं। जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा मुंबई के पास पांड्या ब्रदर्स हैं क्रुनाल पांड्या और हार्दिक पांड्या दोनों ही ऑलराउंडर हैं। जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में मुंबई के पास हरभजन सिंह,कर्ण शर्मा और जे सुचिथ तीन अलग –अलग तरह के स्पिनर्स हैं। वहीं मुंबई की बैटिंग लाइन अप में अंबाती रायडू और पार्थिव पटेल जैसे बड़े नाम हैं। जो टीम इंडिया की और से भी खेल चुके हैं। तेज गेंदबाज विनय कुमार मुंबई के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, वो भी टीम में मौजूद हैं। कुल मिलाकर मुंबई ने की टीम हर डिपार्टमेंट में संतुलित आती है। टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी – रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह #2 दिल्ली डेयडेविल्स rishabh-pant-delhi-daredevils-1487959305-800 दिल्ली डेयरडेविल्स के पास युवा भारतीय खिलाड़ियों की भरमार है। जो पिछले लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के पास श्रेयस अय्यर हैं। जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंडिया ए की और से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा। श्रेयस अपने प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया के दरवाजे पर जोरदार दस्तक दे रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के पास हैं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। जो टीम इंडिया की और से टी 20 में डेब्यू कर चुके हैं। दिल्ली के कप्तान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान हैं, साथ ही दिल्ली के पास अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा, मुंबई रणजी टीम के विकेटकीपर और कप्तान आदित्य तरे, लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करूण नायर, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, टेस्ट टीम में अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित करने वाले जयंत यादव और संजू सैमसन जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी – जहीर खान, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी #3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर kedar-jadhav-rcb-1487959456-800 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली उनके सबसे बड़े हथियार हैं। जो मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट का बल्ला क्रिकेट के हर फॉर्मेट में आग उगलता है। विराट कोहली के अलावा आरसीबी के पास कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज के एल राहुल भी हैं। जो भारतीय टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। आरसीबी के पास लेग स्पिनर यजुवेन्द्र चहल भी हैं। जिन्होंने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच में 6 विकेट हासिल कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं छोटे फॉर्मेट में पिछले कुछ समय में केदार जाधव का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। वो भी आरसीबी को और ज्यादा मजबूती देंगे। युवा सरफराज खान भी टीम में हैं। जो सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। सरफराज ने 17 साल की उम्र में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के दमपर ही मैच जीत सकती है। आरसीबी की ऑलराउंडर लिस्ट में तेज गेंजबाद ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी, स्पिन बॉलर ऑलराउंडर पवन नेगी हैं। साथ ही आरसीबी के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद भी हैं। साफ है आरसीबी के पास मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है और अगर इस बार किस्मत इस टीम के साथ रही, तो शायद ही कोहली की सेना को खिताब जीतने से कोई रोक पाए। टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी – विराट कोहली, यजुवेन्द्र चहल, लोकेश राहुल #4 सनराइजर्स हैदराबाद yuvraj-singh-sunrisers-hyderabad-1487960527-800 सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं युवराज सिंह। जिन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की।युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी। सनराइजर्स के पास मौजूदा भारतीय टीम के दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अनुभवी आशीष नेहरा भी हैं। विकेट की पीछे सनराइजर्स के लिए जिम्मेदारी उठाएंगे नमन ओझा। लेकिन सनराइजर्स की टीम में सबसे अहम रोल युवराज सिंह का होगा। उन्हें मिडिल ऑर्डर को मजबूती देनी होगी। वहीं ओपनर शिखर धवन के कंधों पर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी है। जहां तक पैसा खर्च करने की बात है। सनराइजर्स की टीम नीचे से दूसरे नंबर पर है। सनराइजर्स ने 53.75 करोड़ रुपए खर्च किए। जबकि सबसे कम पैसा 52.1 करोड़ रुपए खर्च किए किंग्स इलेवन पंजाब ने। सनराइजर्स के पास लेफ्ट आर्म स्पिनर बिपुल शर्मा हैं। जिनका टी 20 क्रिकेट में इकोनोमी रेट 6.38 का है। इसके अलावा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन हैं, जो भारत के लिए भी 6 टी 20 मैच खेल चुके हैं। मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखा सकते हैं और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। सनराइजर्स को पास काफी वैराइटी है और वो भी भारतीय खिलाड़ियों के दमपर चैंपियन बनने का माद्दा रखती है। टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी – युवराज सिंह, शिखर धवन, आशीष नेहरा कोलकाता नाइट राइडर्स हालांकि केकेआर हमारी लिस्ट से बाहर है, लेकिन उसके पास भी अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम है गौतम गंभीर का जो केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। गंभीर को मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान का भी अच्छा साथ मिलता है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए, तो तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम में मौजूद हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस साल टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, लेग स्पिनर पीयूष चावला और मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव जैसे टैलेंटिड खिलाड़ी हैं।