रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली उनके सबसे बड़े हथियार हैं। जो मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट का बल्ला क्रिकेट के हर फॉर्मेट में आग उगलता है। विराट कोहली के अलावा आरसीबी के पास कर्नाटक के स्टाइलिश बल्लेबाज के एल राहुल भी हैं। जो भारतीय टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। आरसीबी के पास लेग स्पिनर यजुवेन्द्र चहल भी हैं। जिन्होंने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच में 6 विकेट हासिल कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं छोटे फॉर्मेट में पिछले कुछ समय में केदार जाधव का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। वो भी आरसीबी को और ज्यादा मजबूती देंगे। युवा सरफराज खान भी टीम में हैं। जो सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। सरफराज ने 17 साल की उम्र में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के दमपर ही मैच जीत सकती है। आरसीबी की ऑलराउंडर लिस्ट में तेज गेंजबाद ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी, स्पिन बॉलर ऑलराउंडर पवन नेगी हैं। साथ ही आरसीबी के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद भी हैं। साफ है आरसीबी के पास मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है और अगर इस बार किस्मत इस टीम के साथ रही, तो शायद ही कोहली की सेना को खिताब जीतने से कोई रोक पाए। टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी – विराट कोहली, यजुवेन्द्र चहल, लोकेश राहुल