सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं युवराज सिंह। जिन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की।युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी। सनराइजर्स के पास मौजूदा भारतीय टीम के दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अनुभवी आशीष नेहरा भी हैं। विकेट की पीछे सनराइजर्स के लिए जिम्मेदारी उठाएंगे नमन ओझा। लेकिन सनराइजर्स की टीम में सबसे अहम रोल युवराज सिंह का होगा। उन्हें मिडिल ऑर्डर को मजबूती देनी होगी। वहीं ओपनर शिखर धवन के कंधों पर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी है। जहां तक पैसा खर्च करने की बात है। सनराइजर्स की टीम नीचे से दूसरे नंबर पर है। सनराइजर्स ने 53.75 करोड़ रुपए खर्च किए। जबकि सबसे कम पैसा 52.1 करोड़ रुपए खर्च किए किंग्स इलेवन पंजाब ने। सनराइजर्स के पास लेफ्ट आर्म स्पिनर बिपुल शर्मा हैं। जिनका टी 20 क्रिकेट में इकोनोमी रेट 6.38 का है। इसके अलावा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन हैं, जो भारत के लिए भी 6 टी 20 मैच खेल चुके हैं। मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखा सकते हैं और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। सनराइजर्स को पास काफी वैराइटी है और वो भी भारतीय खिलाड़ियों के दमपर चैंपियन बनने का माद्दा रखती है। टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी – युवराज सिंह, शिखर धवन, आशीष नेहरा कोलकाता नाइट राइडर्स हालांकि केकेआर हमारी लिस्ट से बाहर है, लेकिन उसके पास भी अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं। जिनमें सबसे बड़ा नाम है गौतम गंभीर का जो केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। गंभीर को मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान का भी अच्छा साथ मिलता है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए, तो तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम में मौजूद हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस साल टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, लेग स्पिनर पीयूष चावला और मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव जैसे टैलेंटिड खिलाड़ी हैं।