टी-20 को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है लेकिन अपना दिन होने पर गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं
Advertisement
जब टी-20 अस्तित्व में आया तो इसे बल्लेबाजों का स्वर्ग और गेंदबाजों का नर्क कहा गया। माना गया कि टी-20 में गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है सिवाय उनकी धुनाई के। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, बल्लेबाजों के इस खेल में गेंदबाजों ने भी अपनी एक अलग जगह बनाई। कई गेंदबाजों ने दिग्गज बल्लेबाजों को छकाया।
आईपीएल के अब तक के 9 सीजन में कई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। अपनी गेंदबाजी के दम पर उन्होंने अपनी टीमों को मैच जिताए।
आइए जानते हैं आईपीएल के ऐसे ही 5 बेस्ट गेंदबाजी स्पेल के बारे में।
5. लसिथ मलिंगा- 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 रन देकर 5 विकेट
2011 के आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में लसिथ मलिंगा ने खरतनाक गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी की वजह से मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मैच जीत लिया। लसिथ मलिंगा के अलावा मुंबई इंडियंस के बाकी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मलिंग उस दिन अपने चरम पर थे।
उस डे-नाइट मैच में मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी से दिल्ली के बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। एक के बाद एक वो विकेट चटकाते गए। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने 8 विकेट से मैच आसानी से जीत लिया। उनकी सटीक यॉर्कर गेंदों का जवाब दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था।
मलिंगा ने सबसे पहले डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्मुक्त चंद को उन्होंने आउट किया। दूसरे स्पेल में मलिंगा ने सबसे पहले वेणुगोपाल राय को आउट किया। इसके बाद उन्होंने 2 विकेट और निकालकर दिल्ली की पूरी टीम को 95 रनों पर ढेर कर दिया।