IPL 2017: आईपीएल में टॉप 5 बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

lasith-malinga-1491033124-800
3. अनिल कुंबले- 2009 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट
anil-kumble-1491033563-800

2008 के आखिर में अनिल कुंबले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। लेकिन आईपीएल में वो अभी भी खेल रहे थे। कुंबले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और दुनिया में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अभी भी तीसरे नंबर पर हैं। अपने पूरे क्रिकेट करियर में उन्होंने कई बार अपनी गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को जीत दिलाई। ऐसा ही एक खतरनाक स्पेल उन्होंने 2009 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डाला। कुंबले ने महज 3 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट चटका दिए। राजस्थान रॉयल्स को शुरुआत में ही झटके लग गए, लेकिन इसके बाद टीम थोड़ी संभली। टीम का स्कोर 47 रन पर 5 विकेट तक पहुंचा ही था कि कुंबले की कहर बरपाती गेंदों ने जल्द राजस्थान का बोरिया-बिस्तर समेट दिया। महज 24 गेंदों के अंदर राजस्थान की पूरी टीम 47 रन पर 5 विकेट से 58 रनों पर ऑलआउट हो गई। ये आईपीएल का किसी भी टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर है। कुंबले ने रॉयल्स की पूरी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।