आईपीएल के पहले सीजन में सोहेल तनवीर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। पहले सीजन का पर्पल कैप उनके नाम रहा था। तनवीर ने 2008 के सीजन में शानदार गेंदबाजी की। अपनी स्विंग गेंदों से उन्होंने हर एक टीम के बल्लेबाजों को छकाया। यही वजह रही कि राजस्थान रॉयल्स की टीम कमजोर टीम माने जाने के बावजूद आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी तनवीर ने कहर बरपाती गेंदबाजी की। उन्होंने सीएसके के किसी भी बल्लेबाज को जमने का मौका नहीं दिया और 14 रन देकर 6 विकेट लिए। पावरप्ले के अंदर ही तनवीर ने चेन्नई के चोटी के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद वो डेथ ओवरो में गेंदबाजी करने आए। जहां सबसे पहले उन्होंने खतरनाक दिख रहे एल्बी मोर्कल को आउट किया। इसके बाद जल्द ही तनवीर ने सीएसके की पूरी पारी 108 रनों पर समेट दी। लेखक-सब्यासची चौधरी अनुवादक-सावन गुप्ता