गुजरात लायंस का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ऐसा हो भी क्यों न उनके पास मैकुलम, सुरेश रैना, आरोन फिंच, ड्वेन स्मिथ और जेसन रॉय जैसे बड़े हिटर हैं। गुजरात ने अबतक 150 चौके और 63 चौके लगाकर 978 रन बनाये हैं। मैकुलम ने सबसे ज्यादा 47 बाउंड्री उसके बाद रैना ने 40 बाउंड्री लगाये हैं। मैकुलम ने 18 छक्के लगाये हैं। जबकि फिंच ने 15 छक्के लगाये हैं।
Edited by Staff Editor