IPL 2017: एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले शीर्ष 5 गेंदबाज

jadejaaaa

टी-20 को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता रहा है। वहीं अगर किसी मैच में बाउंड्री लाइन छोटी हो तो गेंदबाजों को बचने का मौका काफी कम ही मिलता है। कोई एक बल्लेबाज अगर क्रीज पर टिक जाए तो समझो सभी गेंदबाजों की शामत आ गई। टी-20 में बल्लेबाज निडर होकर अपना शॉट खेलते हैं। खासकर पावरप्ले में तो बल्लेबाज और भी तेजी से रन बनाते हैं। 20 ओवरों के खेल में बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में गेंदबाजों को अपनी इकॉनामी रेट बरकरार रखना काफी मुश्किल होता है। कभी-कभी किसी गेंदबाज का दिन नहीं होता है तो उस पर काफी ज्यादा रन बनते हैं। इस आईपीएल सीजन में कई सारे ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने एक पारी में काफी ज्यादा रन लुटाए हैं। आइए आपको बताते हैं इस सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले 5 शीर्ष गेंदबाजों के बारे में: (नोट: इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 59 रन देकर दिल्ली डेयरडेविल्स के पैट कमिंस भी शामिल हो गए हैं) रविंद्र जडेजा vs आरसीबी (4-0-57-0) आईपीएल के 20वें मैच में गुजरात लायंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेजबानी की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। पारी के 8वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर उन्होंने 2 लगातार चौके जड़ दिए। जडेजा के पहले ही ओवर में 9 रन बन गए। गेल ने मैच में अपना प्रहार जारी रखा और जडेजा के दूसरे ओवर में उन्होंने महज 4 गेंदो पर 20 रन जड़ दिए। इसके बाद से जडेजा की लाइन लेंथ बिगड़ गई। केदार जाधव ने उनके आखिरी ओवर में 17 रन जड़कर उनकी गेंदबाजी का पूरा इकॉनामी रेट बिगाड़ दिया। जडेजा ने मैच में 4 ओवर में 57 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। 4. अशोक डिंडा vs मुंबई इंडियंस (4-0-57-0) dindaaa टी-20 एक ऐसा गेम है जहां महज एक ओवर में ही मैच का पासा पलट सकता है। 6 अप्रैल को इस सीजन के दूसरे मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। अशोक डिंडा के उस ओवर ने मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया। राइजिंग पुणे सूपरजाएंट्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए डिंडा का गेंद पर कंट्रोल कभी नहीं रहा। उन्होंने काफी कमजोर गेंदे डाली जिसकी वजह से बल्लेबाजों ने उनके ऊपर काफी रन बनाए। खासकर डेथ ओवरो में तो डिंडा के ओवर में काफी रन बने। हार्दिक पांड्या ने डिंडा के आखिरी ओवर में काफी तेजी से रन बटोरे। उन्होंने डिंडा के उस ओवर में 4 छक्के और 1 चौके जड़ दिए। डिंडा के उस ओवर में 30 रन बने जो कि आईपीएल में किसी एक पारी का सबसे महंगा ओवर बन गया। डिंडा के नाम अब आईपीएल में 2 बार आखिरी ओवर में 26 रन खर्च करने का रिकॉर्ड बन गया है। 3. लसिथ मलिंगा vs किंग्स इलेवन पंजाब (4-0-58-0) kings xi punjab' टी-20 में बल्लेबाज भले ही तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन यहां पर भी तकनीक के काफी मायने होते हैं। अगर आपकी तकनीक अच्छी है तो आप किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण दिया है हाशिम अमला ने, जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए शानदार रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उस मैच में भी हाशिम अमला ने शानदार बल्लेबाजी की। खासकर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के ओवरो में काफी ज्यादा रन बने। लसिंथ मलिंगा जब से चोट से उबरकर मैदान पर वापसी की है तब से उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं रह गई है। जिसकी वजह से उनकी गेंदों पर काफी रन बनने लगे हैं। सभी बल्लेबाजो ने उस मैच में मलिंगा के ओवरो में रन बनाए। मलिंगा मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरो में 58 रन खर्च कर डाले। इन 58 रनों में से 51 रन सिर्फ अमला ने बनाए थे और वो भी महज 16 गेंदों पर। 2. इशांत शर्मा vs मुंबई इंडियंस (4-0-58-0) ishant इससे पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला ने 60 गेंदों पर 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसकी वजह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस को 199 रनों का लक्ष्य दिया था। पहली पारी में जहां लसिथ मलिंगा ने अपने 4 ओवर में 58 रन खर्च कर डाले तो दूसरी पारी में इशांत शर्मा की बारी थी। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने इशांत शर्मा के ओवर में जमकर रन बटोरे और उन्होंने भी अपने 4 ओवरो में 58 रन दे डाले। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दी और पावरप्ले में 82 रन बना डाले। खासकर इशांत शर्मा की गेंदों पर दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। अपने पहले स्पेल में इशांत शर्मा काफी महंगे साबित हुए। दूसरे स्पेल में भी युवा बल्लेबाज नीतीश राना ने इशांत की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। स्लॉग ओवरो में हार्दिक पांड्या ने उनकी आखिरी 3 गेंदों पर 14 रन बटोरे। इस तरह से इशांत शर्मा ने अपने 4 ओवरो में 58 रन खर्च कर डाले। 1.कगिसो रबाडा vs सनराइजर्स हैदराबाद (4-0-59-0) rabadaaa किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम महज 67 रनों पर सिमट गई थी। प्लेऑफ में बने रहने के लिए उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतना जरुरी था। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजो ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। वॉर्नर और शिखर धवन ने हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई। युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंदो पर ज्यादा रन बन रहे थे। वो सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। शुरुआती ओवरो में भी उनकी गेंदो पर रन बने तो आखिर के ओवरो में भी उन्होंने खूब रन लुटाए। युवराज सिंह ने खासकर रबाडा की गेंदों पर ज्यादा रन बनाए। उन्होंने रबाडा की 8 गेंदों का सामना किया और 29 रन बना डाले। लेखक-रोहित सबू अनुवादक-सावन गुप्ता