किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम महज 67 रनों पर सिमट गई थी। प्लेऑफ में बने रहने के लिए उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतना जरुरी था। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजो ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। वॉर्नर और शिखर धवन ने हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई। युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंदो पर ज्यादा रन बन रहे थे। वो सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। शुरुआती ओवरो में भी उनकी गेंदो पर रन बने तो आखिर के ओवरो में भी उन्होंने खूब रन लुटाए। युवराज सिंह ने खासकर रबाडा की गेंदों पर ज्यादा रन बनाए। उन्होंने रबाडा की 8 गेंदों का सामना किया और 29 रन बना डाले। लेखक-रोहित सबू अनुवादक-सावन गुप्ता