IPL इतिहास के 5 सबसे किफायती गेंदबाज

muralitharan-1488823807-800
4. लसिथ मलिंगा-6.67 रन प्रति ओवर
malinga_mi-1481520-1490746624-800 (1)

किफायती गेंदबाजों की इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा ही एकमात्र तेज गेंदबाज हैं और वे आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के 2 खिताब जीतने में लसिथ मलिंगा का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपने सारे आईपीएल सीजन केवल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले हैं। मलिंगा 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में 6.67 की इकॉनामी रेट से 143 विकेट चटका चुके हैं। 2008 के पहले सीजन में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शान पोलाक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। इसलिए मलिंगा को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि पोलाक के संन्यास लेने के बाद मलिंगा टीम के सबसे बड़े गेंदबाज बन गए। 2009 के सीजन में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर रहे। 2010 में मुंबई की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनकी गेंदबाजी का अहम रोल रहा। लेकिन 2011 के सीजन में उनकी सही अहमियत पता चली। 2011 के आईपीएल सीजन में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 28 विकेट लेकर मलिंगा ने पर्पल कैप अपने नाम किया। 2013 और 2015 में मुंबई की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता। दोनों ही सीजन में मलिंगा ने 20 और 24 विकेट चटकाए। चोट की वजह से 2016 का सीजन मलिंगा नहीं खेल पाए थे। इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम ने 2017 की सीजन के लिए उन्हें टीम में बरकरार रखा है। इससे उनकी अहमियत का पता चलता है।

Edited by Staff Editor